Advertisement

ट्रेंडिंग

बारिश में भीगता रहा बुजुर्ग का शव, महिला लगाती रही मदद की गुहार

अनिल भारद्वाज
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला अस्पताल से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक बुजुर्ग का शव घंटों सड़क पर बारिश में भीगता रहा. शव के साथ खड़ी एक बुजुर्ग महिला लोगों से मदद की गुहार लगाती रही. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इसकी कोई सुध नहीं ली. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

(Photo Aajtak)

  • 2/5

इस वीडियो में अस्पताल कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही साफ देखी जा सकती है. घंटों इंतजार करने के बाद दो लोग बुजुर्ग महिला की मदद के लिए सामने आए. जिन्होंने शव को उठाकर अस्पताल के रैन बसेरे में रखा. इससे पहले भी यूपी के जिला अस्पतालों में आए दिन कई गड़बड़ियां सामने आती रही हैं. यह मामला सहारनपुर के जिला अस्पताल का है.

(Photo Aajtak)

  • 3/5

इस मामले में जिला अस्पताल सहारनपुर के सीएमएस का कहना है कि उनकी ड्यूटी कोरोना वार्ड में लगी थी.  उनके संज्ञान में यह मामला आया है. एक कमेटी बनाकर इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

(Photo Aajtak)

Advertisement
  • 4/5

सीएमएस एस.के.वार्षणेय ने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था और बाद में उसे रैन बसेरे में रखवाने वालों में उनका चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी भी था. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

(Photo Aajtak)

  • 5/5

ऐसे में अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर बुजुर्ग मृतक अवस्था में आया था तो उसे किसी स्ट्रेचर पर क्यों नहीं रखा गया. शव को ऐसे लावारिस की तरह सड़क पर क्यों छोड़ दिया. अस्पताल प्रशासन इस मामले की लीपा पोती में लग गया है. लेकिन इस मामले में अब तक मृतक के परिवार की कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है.

(Photo Aajtak)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement