एक शख्स को पत्नी से झगड़ा करना महंगा पड़ गया. जिस शख्स को पुलिस 8 महीने से ढूंढ नहीं पा रही थी, उसे पल भर में उसी की पत्नी ने फिर से तिहाड़ जेल की हवा खिलवा दी. यह मामला देश की राजधानी दिल्ली का है. (Demo Photo)
पुलिस के अनुसार, उत्तम नगर थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी की उसका पति झगड़ा और मारपीट कर रहा है. पुलिस जब झगड़े की कॉल पर पहुंची तो उस महिला ने यह कहकर पति का भंडाफोड़ कर दिया कि उसका पति मर्डर के एक मामले में भगोड़ा है और वह बेल पर बाहर निकल कर फरार हो गया था. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम विनोद कुमार है जो दिल्ली के महारानी इन्क्लेव, उत्तम नगर में रह रहा था.
विनोद की पत्नी ने पुलिस को बताया उसका पति पिटाई करता है और वह पुराने मामले में सजायाफ्ता भी है. वह पैरोल जम्प करके भागा हुआ भी है.
उत्तम नगर थाने की टीम ने जब विनोद से पूछताछ की तो पता चला कि 7 साल पुराने मर्डर के मामले में वह आरोपी है और कोर्ट ने उसे सन् 2017 में 10 साल की सजा सुनाई थी. तब से वह मंडोली जेल में बंद था लेकिन इसी साल अप्रैल महीने में वह 1 महीने की पैरोल पर बाहर आ गया और उसके बाद वह वापस जेल नहीं गया और पैरोल जम्प कर भाग गया. (Demo Photo)
जब आरोपी विनय से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि 7 साल पहले विजय विहार इलाके में जब दोस्त के साथ कार से जा रहा था, उसी दौरान उसकी कार ऑटो से टच हो गई थी. फिर इनका ऑटो ड्राइवर के साथ झगड़ा होने लगा और बात इतनी बढ़ गई कि विनोद ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर ऑटो वाले की बुरी तरह पिटाई कर दी और फिर पत्थर से वार करके वहां से भाग गया. (Demo Photo)
उस मामले में ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई थी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके विनोद को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में कोर्ट ने उसे 10 साल की सजा सुना दी थी. (Demo Photo)