Advertisement

ट्रेंडिंग

जब सनी देओल को 'छोटे पापा' कहती थीं डिंपल कपाड़िया की बेटियां

aajtak.in
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • 1/12

बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का आज जन्मदिन है और वो 60 साल की हो गई हैं. डिंपल अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में से हैं. डिंपल ने अभिनेता सनी देओल के साथ कई फिल्मों में काम किया इसके बाद दोनों का नाम जोड़ा जाने लगा था. 

  • 2/12

डिंपल कपाड़िया और सनी देओल ने साथ में 5 फिल्मों में काम किया था. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पंसद करते थे.

  • 3/12

रील लाइफ के साथ- साथ दोनों का नाम रियल लाइफ में भी जोड़ा जाने लगा था.

Advertisement
  • 4/12

इतना ही नहीं दोनों के बारे में खबरें तो ये भी आईं कि उन्होंने शादी कर ली थी.

  • 5/12

हालांकि इस तरह की कोई खबर नहीं है कि सनी ने डिंपल से औपचारिक तौर पर दूसरी शादी की हो.

  • 6/12

खबरों की मानें तो दोनों का यह रिश्ता 11 साल तक चला था और सनी ने डिंपल को पत्नी का दर्जा भी दिया था.

Advertisement
  • 7/12

सनी देओल की पूजा से शादी हो चुकी थी फिर भी उनका रिश्ता डिंपल के साथ चलता रहा. डिंपल की भी शादी हो चुकी थी लेकिन वो अपने पति राजेश खन्ना से अलग रह रही थीं.

  • 8/12

पिंकविला में छपे आर्टिकल 'फ्राइडे फ्लैशबैक' के मुताबिक, जब सनी और डिंपल एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना सनी को 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थीं.

  • 9/12

बताया जाता है कि दोनों के रिश्ते में उस समय कड़वाहट आ गई जब सनी की जिंदगी में अभिनेत्री रवीना टंडन की एंट्री हुई. लेकिन सनी और रवीना का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला.

Advertisement
  • 10/12

डिंपल की दो बेटियां टंविंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं.

  • 11/12

डिंपल के पति राजेश खन्ना की 18 जुलाई 2012 को मौत हो गई.

  • 12/12

सनी देओल के दो बेटे करन देओल और राजवीर देओल हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement