Advertisement

ट्रेंडिंग

तलाक पर महिला ने मनाया जश्न, वेडिंग ड्रेस को विस्फोट से उड़ा दिया

अभि‍षेक आनंद
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST
  • 1/5

अमेरिका के टेक्सास की एक महिला ने अनोखे तरीके से अपनी शादी के खत्म होने का जश्न मनाया. महिला ने वेडिंग ड्रेस में विस्फोटक भरकर उसमें आग लगा दी. ये विस्फोट 25 किमी दूर तक महसूस किया गया.

  • 2/5

43 साल की किम्बर्ली सैन्टलेबेन ने 14 साल के बाद अपनी शादी खत्म की है. इस मौके पर उन्होंने एक डायवोर्स पार्टी आयोजित की थी.

  • 3/5

डायवोर्स पार्टी में केक और अन्य चीजों के लिए अलावा वेडिंग ड्रेस में आग लगाना भी तय किया गया था. महिला ने रायफल से अपने वेडिंग ड्रेस पर फायर किया जिसके बाद काफी तेज विस्फोट की आवाज सुनी गई.

Advertisement
  • 4/5

किम्बर्ली की बहन कार्ला ने बताया कि 9 नवंबर को तलाक की प्रकिया पूरी हुई थी. किम्बर्ली के मुताबिक, वेडिंग ड्रेस एक झूठ था, इसलिए उसे जलाने का फैसला लिया.

  • 5/5

इस मौके पर किम्बर्ली के पिता और कार्ला के पति भी मौजूद थे. कार्ला ने कहा कि फेसबुक पर उन्हें करीब 25 किमी दूर रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने भी विस्फोट की आवाज सुनी. उन्होंने कहा कि ये तलाक को सेलिब्रेट करने का शानदार तरीका था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement