Advertisement

ट्रेंडिंग

फार्ट को रोकना हो सकता है खतरनाक, डॉक्टर ने बताया क्यों पेट से निकलती है गैस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST
  • 1/8

समाज में सार्वजनिक रूप से फार्ट करना (गैस छोड़ना) आमतौर पर बुरा व्यवहार माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तव में फार्ट को ऐसी किसी स्थिति में रोकना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद बुरा साबित हो सकता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 2/8

एनएचएस सर्जन डॉ करण राजन ने चेतावनी दी है कि पेट फूलने से गैस आपके रक्त प्रवाह में फिर से प्रवेश कर सकती है, जिसके परिणाम बेहद खतरनाक हो सकता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 3/8

एक टिकटॉक वीडियो में डॉक्टर ने इसे समझाते हुए कहा, "यदि आप बहुत लंबे समय तक फार्ट को रोक कर रखते हैं तो यह आपके रक्तप्रवाह में फिर से अवशोषित हो सकता है और जब आप सांस छोड़ते हैं तो यह उसके साथ बाहर आ सकता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
  • 4/8

डॉक्टर ने एक दिलचस्प वीडियो में इसकी जानकारी  दी और बताया है कि एक व्यक्ति औसतन कितनी बार फार्ट करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने फार्ट के पीछे का विज्ञान भी बताया है कि आखिर हम फार्ट क्यों करते हैं. इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन यानी की 20 लाख बार देखा जा चुका है. (तस्वीर - डॉक्टर करण राजन)

  • 5/8

डॉ करण राजन का दावा है कि लोग औसतन दिन में 14 बार फार्ट करते हैं. उन्होंने कहा, यह जितना अधिक होगा शरीर के लिए उतना ही अच्छा है क्योंकि शरीर में गैस के निर्माण को रोकना महत्वपूर्ण है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 6/8

डॉ राजन ने कहा, "यदि कोई आपसे कहता है कि वे फार्ट नहीं करते हैं, तो वे झूठ बोल रहे हैं और आपको उन्हें तुरंत अस्वीकार कर देना चाहिए. उन्होंने कहा ऐसे किसी दावे पर आपको उन्हें तुरंत बताना चाहिए की आपकी आंत में समस्या है और इलाज की जरूरत है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
  • 7/8

डॉक्टर ने अपने 4.2 मिलियन टिकटॉक फॉलोअर्स को यह भी बताया कि किसी व्यक्ति की औसत दैनिक फार्ट "एक मध्यम आकार के गुब्बारे को भरने" के लिए पर्याप्त हो सकता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 8/8

उन्होंने वीडियो में समझाया कि "पचा हुआ भोजन जो नहीं टूट पाता है वो बैक्टीरिया द्वारा चबाया जाता है जो सूक्ष्म फार्ट उत्पन्न करते हैं और जमा होते ही आपके नियमित फार्ट्स के जरिए बाहर निकल जाते हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement