Advertisement

ट्रेंडिंग

ये कंपनी 1 लाख लोगों को ले जाएगी मंगल ग्रह पर, लोन भी देगी

aajtak.in
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • 1/7

अमेरिकी उद्योगपति और स्पेसएक्स (SpaceX) कंपनी के मालिक एलन मस्क ने घोषणा की है कि वे अगले 30 सालों में 1 लाख इंसानों को मंगल (Mars) पर ले जाएंगे. इसके लिए वे स्टारशिप (Starship) बना रहे हैं. एलन मस्क की योजना है कि भविष्य में हर साल वे 100 स्टारशिप बनाएंगे. इन्ही स्टारशिप से वे 1 लाख लोगों को मंगल की यात्रा कराएंगे.  (फोटोः SpaceX)

  • 2/7

स्टारशिप रॉकेट को 2021 में चांद पर भेजा जाएगा. यह यान चांद पर लैंड करेगा. इसके बाद वहां अंतरिक्षयात्री घूमेंगे. इसके करीब तीन साल बाद एलन मस्क मंगल की तैयारी करेंगे. हाल ही में स्टारशिप यान की पहली तस्वीरें एलन मस्क ने जारी की थी. (फोटोः SpaceX)

  • 3/7

इस रॉकेट में एकसाथ 100 लोगों को अंतरिक्ष में ले जाने की क्षमता है. एलन मस्क ने कहा कि हम चांद पर स्थाई बस्ती बनाने की सोच रहे हैं. ऐसा ही कुछ मंगल ग्रह के लिए भी प्लान करेंगे. (फोटोः SpaceX)

Advertisement
  • 4/7

एलन मस्क ने बताया कि 2050 में हम हर दिन तीन स्टारशिप लॉन्च करेंगे. यानी हर दिन 300 यात्री मंगल ग्रह के लिए रवाना होंगे. करीब 1000 उड़ानें हर साल मंगल ग्रह पर जाएंगी. यानी एक साल में कुल एक लाख यात्री मंगल ग्रह की यात्रा करेंगे. (फोटोः SpaceX)

  • 5/7

हालांकि, एलन मस्क ने कहा इससे पहले हमें मंगल ग्रह पर हमें ईंधन स्टेशन बनाने की जरूरत पड़ेगी. ताकि अगर वहां पहुंचने के बाद ईंधन कम हो जाए तो मंगल से ईंधन भरकर हम लोगों को वापस धरती पर ला सकें. (फोटोः SpaceX)

  • 6/7

एलन मस्क ने ये नहीं बताया कि मंगल ग्रह पर जाने का कितना पैसा लगेगा. लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर किसी के पास मंगल की यात्रा के लिए पैसा नहीं होगा तो हम उन्हें लोन भी देंगे. ताकि वे मंगल के यात्रा की अपनी ख्वाहिश पूरी कर सकें. (फोटोः SpaceX)

Advertisement
  • 7/7

एलन मस्क ने कहा है कि इतना ही नहीं मंगल ग्रह पर ईंधन स्टेशन बनाने के बाद हम वहां लोगों को रोजगार भी दे सकेंगे. मंगल ग्रह पर नौकरी करने का मजा ही अलग होगा. स्टारशिप रॉकेट दोबारा उपयोग करने लायक यान है इसका अंतरिक्ष यात्रा से वापस आने के बाद इसे रिपेयर करके वापस उपयोग में लाया जा सकेगा. (फोटोः SpaceX)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement