कोरोना काल के चलते कई ऐसे पब्लिक इवेंट्स और टूर्नामेंट्स हैं जो रद्द किए जा चुके हैं. हालांकि, कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करते हुए यूरो कप जारी है. हाल ही में इस टूर्नामेंट के दौरान फुटबॉल की दीवानगी देखने को मिली जब महज कुछ सेकेंड्स में एक शख्स अपने रिएक्शन के चलते वायरल होने लगा. (फोटो क्रेडिट: getty images)
फुटबॉल का मिनी विश्व कप कहे जाने वाले टूर्नामेंट यूरो कप में खिताब की प्रबल दावेदार फ्रांस की टीम का मुकाबला स्विट्जरलैंड टीम से था. स्विस टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए फ्रांस को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया और स्विस फैंस को सेलेब्रेट करने का नायाब मौका दिया. (फोटो क्रेडिट: getty images)
हालांकि, इस मैच में फ्रांस 3-1 से आगे चल रहा था लेकिन आखिरी 10 मिनटों में गेम पूरी तरह से बदल गया. पहले हैरिस सेफेरोविक ने गोल दागा और फिर मारियो गेवरानोविक ने 3-3 से बराबरी करा दी. मारियो ने 90 मिनट पूरा होने से महज कुछ सेकेंड्स पहले ये गोल दागा था. (फोटो क्रेडिट: getty images)
इस मैच को खत्म होने में जब दो मिनट का समय बचा था तो इस दौरान कैमरा ऑडियन्स में एक शख्स पर जाकर टिक गया. स्विट्जरलैंड का ये फैन इस समय मायूसी के आगोश में होता है क्योंकि अगले एक मिनट में कोई कारनामा ना होने पर उसकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. (फोटो क्रेडिट: getty images)
हालांकि, ये शायद स्विट्जरलैंड के फैंस की दुआओं का ही असर था कि अगले ही मिनट मारियो गेवरानोविक गोल कर देते हैं. इस बार जब कैमरा इस फैन पर पहुंचता है तो वो खुशी के मारे पागल हो जाता है. वो अपनी शर्ट सुपरहीरो हल्क की तरह फाड़ने की कोशिश करता है और एक वॉरियर की तरह चिल्लाता है. (फोटो क्रेडिट: getty images)
महज कुछ मिनटों में ना केवल स्विस टीम बल्कि इस टीम के फैंस के लिए भी वक्त, हालात और जज्बात बदल जाते हैंऔर ये शख्स सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है. (फोटो क्रेडिट: getty images)
सोशल मीडिया पर ये शख्स अपने एक्सप्रेशन्स के चलते काफी वायरल हो रहा है. एक शख्स का कहना था मैं इस मैच में स्विस टीम को जीतते देखना चाहता था. ना ही ये टीम मेरी फेवरेट है और ना मैं स्विस फैन हूं. मैं सिर्फ और सिर्फ इस शख्स के पैशन के लिए स्विस टीम को जीतते देखना चाहता था. (फोटो क्रेडिट: ईएसपीएन)
वहीं एक शख्स का कहना था कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ये फैन हमें आने वाले दिनों में एक मीम में तब्दील होते हुए नजर आएगा. एक सोशल मीडिया यूजर ने इस शख्स को लेकर कहा कि फुटबॉल जैसे स्पोर्ट्स में वो ताकत है जो किसी को भी पल भर में बदल सकती है. (फोटो क्रेडिट: ईएसपीएन)