अमेरिका में एक चर्चित पूर्व पोर्न स्टार पर ड्रग्स डील में गड़बड़ी के बाद एक शख्स की हत्या करने का आरोप लगा है. 24 साल की पूर्व पोर्न स्टार लॉरेन वैम्बल्स को एक व्यक्ति की हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया गया. (सभी तस्वीरें - स्क्रीनशॉट/ सोशल मीडिया)
फ्लोरिडा स्टेट अटॉर्नी लैरी बेसफोर्ड के एक बयान के अनुसार 24 साल की लॉरेन वैम्बल्स को सजा के स्टाइल में हत्या करने के लिए 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है. पुलिस के मुताबिक ड्रग डील में गड़बड़ी करने पर पूर्व पोर्न स्टार ने उस शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
लॉरेन वैम्बल्स ने 2015 और 2018 के बीच एडल्ट मनोरंजन उद्योग में प्रसिद्धि हासिल की और उन्होंने ऑब्रे गोल्ड नाम से 30 से अधिक पोर्न फिल्में बनाईं थी.
लॉरेन वैम्बल्स जुलाई 2020 में 51 वर्षीय राउल अंब्रिज गुइलेन नाम के शख्स की हत्या में शामिल होने वाली तीन आरोपियों में से एक थी. माना जाता है कि वैम्बल्स के पूर्व प्रेमी विलियम शेन पार्कर उस शख्स को गोली मारने वाले तीसरे शख्स थे.
WTVY की रिपोर्ट के अनुसार, वैम्बल्स के सहोयगी जेरेमी पीटर्स पर हत्या में साथ देने और लाश को निपटाने में मदद की थी. वैम्बल्स ने पीटर्स के खिलाफ अपनी याचिका में उसके खिलाफ गवाही दी. उसे 20 साल जेल की सजा सुनाई गई.
फ्लोरिडा में होम्स काउंटी पुलिस विभाग के शेरिफ जॉन टेट ने कहा कि यह "बहुत जटिल" मामला था क्योंकि यह पैसे और ड्रग्स से जुड़ा मामला था.
मृतक गुइलेन की बेटी रोजा अंब्रिज ने जुलाई की शुरुआत में उसे पिता के हत्यारों से खतरा होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
मृतक गुइलेन की बेटी ने कहा, "मेरे पिता ने मेरी मां को, लापता होने से एक दिन पहले फोन किया और मेरी मां को बताया कि वह उन लोगों के साथ थे जिन्हें वह खतरनाक मानते थे, वो उस स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे." मृतक की बेटी ने कहा कि पिता के हत्या के आरोपी उसकी मां से पैसे मांग रहे थे.