देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अनाज मंडी इलाके में आग लगने से 43 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दर्जनों लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 50 से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है.
घटना रविवार सुबह 5 बजे की है, रानी झांसी रोड पर मौजूद अनाज मंडी में स्थित तीन मकान के अंदर प्लास्टिक का काम चल रहा था, तीनों घर इंटर कैंटिंग थे जिनमें फैक्ट्री चल रही थी, इसी बीच एक तीन मंजिला बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई. जिसके बाद आग ने पूरी इमारत को ही अपनी चपेट में ले लिया.
इलाका इतना कन्जेस्टेड है कि आग फैलती चली गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और बिना किसी देरी के आग को काबू में करने की कोशिश शुरू की गई. आग के चलते इलाके में चारों तरफ धुआं-धुआं ही हो गया.
पूरे इलाके में लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. दर्जनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि पचास से अधिक का रेस्क्यू किया गया. यह भी जानकारी सामने आई है की लोगों की मौत दम घुटने से भी हुई है, क्योंकि इलाका काफी कन्जेस्टेड था.
फिलहाल फायर की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फायर की मानें तो यह दिल्ली का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन है.
घटना के बाद घायल लोगों को एलएनजेपी, हिंदू राव, राम मनोहर लोहिया और सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया है, उनका इलाज किया जा रहा है. अब तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मारे जाने वालों में सभी पुरुष मजदूर शामिल हैं.
इस घटना पर दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया, 'आग पर काबू कर लिया गया है. वहीं दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर हैं और राहत-बचाव का काम जारी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए दुख जताया कि यह बहुत ही दुखद खबर है. बचाव अभियान चल रहा है. फायरमैन अपना काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.
(All Photos: ANI)