Advertisement

ट्रेंडिंग

एक च‍िंगारी...और देखते ही देखते स्वाहा हो गया था का पंडाल

aajtak.in
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • 1/5

एक भागवत कथा में श्रोता आनंद के साथ कथा को सुन रहे थे क‍ि अचानक से एक च‍िंगारी उठती है. देखते ही देखते यह च‍िंगारी आग के गोले में तब्दील हो जाती है ज‍िससे कपड़े का बना पंडाल धू-धू कर जलने लगता है. यह हादसा मध्य प्रदेश के ग्वाल‍ियर का है.

  • 2/5

ग्वालियर जिले के गोला का मंदिर थाना इलाके में कुंज विहार कॉलोनी में भागवत कथा के पंडाल में भीषण आग लगी गई.

  • 3/5

दरअसल, ग्वाल‍ियर के कुंज बिहार फेस वन में भागवत कथा का आयोजन हो रहा था. सूचना मिलते ही एक दर्जन से अधिक फायर ब्रि‍गेड की गाड़ियां पहुंचीं.

Advertisement
  • 4/5

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. अब इस बात की जांच होगी क‍ि आग लगने का असली कारण क्या है.

  • 5/5

मौके पर एक दर्जन से अधिक फायर ब्र‍िगेड की गाड़ियां पहुंचीं, तक जाकर आग पर काबू पाया गया. जब तक आग बुझाई गई, तब तक पूरा पंडाल जलकर खाक हो चुका था. मौके पर स‍िर्फ लोहे के गड़े हुए खंभे ही द‍िखाई दे रहे थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement