Advertisement

ट्रेंडिंग

3 बच्चियों को कुएं में फेंककर प‍िता ने लगाई फांसी, हैरानी वाली है वजह

aajtak.in
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST
  • 1/5

गुजरात के जूनागढ़ जिले में कथित तौर पर गरीबी और लगातार चौथी बेटी के जन्म लेने के कारण दु:खी एक व्यक्ति ने आज अपनी तीन बच्चियों को कुएं में फेंक कर मार डालने के बाद खुद भी फांसी लगा कर जान दे दी.

  • 2/5

पुलिस ने बताया कि भेसाण तालुका के खंभालिया गांव में ग्राम रक्षा दल के जवान रसिक देवाभाई सोलंकी ने अपनी तीन बेटियों रिया (9), अंजलि (7) और जल्पा (2) को गांव के ही एक कुएं में फेंक दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई.

  • 3/5

वह तीनों को घुमाने के बहाने से वहां ले गया था और कुएं में फेंकने से पहले उसने उन्हें मिठाई और फल भी खिलाए थे.

Advertisement
  • 4/5

बाद में उसने जहर पी लिया पर इसका असर नहीं होते देख फांसी लगा कर जान दे दी.

  • 5/5

बताया जाता है कि उसकी पत्नी अभी मायके में है, जहां उसने एक और बेटी को कुछ ही समय पहले जन्म दिया था. समझा जाता है कि पुत्र नहीं होने और गरीबी के कारण पहले से तंगी में होने से उसने यह कदम उठाया है. पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement