Advertisement

ट्रेंडिंग

गेंदबाज ने नहीं 'भूत' ने बल्लेबाज को किया आउट? लोग हैरान, Video वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • 1/6

आपने चमत्कार फिल्म तो देखी होगी जिसमें एक भूत (अभिनेता नसीरुद्दीन शाह) टीम को अपनी जादुई शक्ति से मैच जिता देता है. जिम्बाब्वे-बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे T20 मैच के दौरान ऐसा तो कुछ नहीं हुआ लेकिन जो विचित्र घटना कैमरे में कैद हुई उसके बाद लोग इसकी तुलना भूत से जरूर करने लगे. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/सोशल मीडिया)
 

  • 2/6

दरअसल विकेट बेल्स (गिल्ली) रहस्यमय तरीके से अपने आप पिच पर गिर गई, जिसके बाद विपक्षी टीम ने हिट-विकेट के लिए अपील कर दी. ये देखकर अंपायर भी चकरा गए. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/सोशल मीडिया)

  • 3/6

बांग्लादेश की पारी के 18वें ओवर के दौरान ये रहस्यमय घटना हुई जब मोहम्मद सैफुद्दीन स्ट्राइक पर थे. तेंदई चतरा अपने ओवर की पांचवीं गेंद फेंक रहे थे, तभी बेल्स गिर गई. बेल्स गिरने की आवज सुनकर सैफुद्दीन ने पीछे मुड़कर देखा कि क्या हुआ?  (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/सोशल मीडिया)

Advertisement
  • 4/6

अंपायरों ने असामान्य स्थिति की जांच की और जो फुटेज उन्होंने देखा उससे वो भी कोई फैसला नहीं ले पा रहे थे.  (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/सोशल मीडिया)

  • 5/6

सैफुद्दीन वीडियो फुटेज में विकेट से कई इंच दूर दिखाई दे रहे हैं और और ऐसा लग रहा था कि हवा की वजह से बेल्स गिरे थे. स्टंप भी अपनी मूल स्थिति में नहीं थे. अंतत: इस घटना की समीक्षा की गई और बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया गया. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/सोशल मीडिया)

  • 6/6

ट्विटर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो क्लिप को लेकर हैरानी जताई और इसे भूत से जोड़ने लगे. वीडियो को अब तक 82,000 बार देखा जा चुका है. वीडियो को अब तक  4,100 से अधिक लाइक्स मिले हैं वहीं हजारों लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट किया है. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/सोशल मीडिया)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement