Advertisement

ट्रेंडिंग

6 द‍िन व‍िवाह‍िता से रेप, पत‍ि के नाम को सिगरेट से दाग कर मिटाया

aajtak.in
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • 1/9

मध्य प्रदेश के बड़वानी में विवाहिता का अपहरण और बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपहरण के बाद विवाहिता के हाथ पर लिखे पति, भाई और ओम शब्द को सिगरेट से दागा गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर ल‍िया है. आरोपी अभी  फरार है.

  • 2/9

व‍िवाह‍िता के पत‍ि ने 25 तारीख को पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के बाद जांच एसआई को दी गई थी. व‍िवाह‍िता की तलाश की जा रही थी. उसके परिवार द्वारा कोई मोबाइल नंबर नहीं दिया गया था. अगर मोबाइल नंबर दिया जाता तो पुलिस द्वारा साइबर सेल द्वारा ट्रेस किया जाता है.

  • 3/9

पूरी तरह होश में आने के बाद व‍िवाह‍िता ने कथन दिए उसके बाद उसका मेडिकल करवाया गया. मेडिकल और बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की गई. पुल‍िस ने बलात्कार की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया.

Advertisement
  • 4/9

विवाह‍िता ने बताया क‍ि मैं बस में बैठ कर जा रही थी तो उसने मुझे धमकियां दीं क‍ि तुम अगर मेरे साथ नहीं आई तो तेरे पति, तेरे भाई, तेरे पापा, सबको मार डालूंगा. तेरे परिवार के सब लोगों को पहचानता हूं.

  • 5/9

विवाह‍िता ने आगे बताया क‍ि उसके बाद आरोपी मुझे वहां से बैठाकर महाराष्ट्र की तरफ ले गया था. फिर वहां से रेड कलर की एक बस आई थी, उसमें बैठाकर सूरत ले गया था. रात में 2:00 बजे सूरत उतारा. फिर दो-ढाई घंटे मुझे वहीं घुमाया. फिर वहां से बैठाकर वडोदरा ले गया. वडोदरा से फिर अजमेर वाली बस में बैठे.

  • 6/9

व‍िवाह‍िता ने रोते हुए बताया क‍ि उसने बस में ही मेरे साथ गंदा काम किया. मेरे हाथ में जो लिखा है, वह सिगरेट से उसने जबरदस्ती जला द‍िया. इसके ऊपर मेरे भाई का नाम, मेरा नाम,  मेरे पत‍ि का नाम और ओम लिखा था.

Advertisement
  • 7/9

बता दें क‍ि मध्य प्रदेश में बड़वानी जिले के राजपुर में 1 अक्टूबर की सुबह नरावला फाटे के पास मुंह और हाथ-पैर बंधी बेहोश अवस्था में एक मह‍िला म‍िली थी. मह‍िला ने होश में आने पर अपने साथ अपहरण, बलात्कार और सिगरेट से दागे जाने का मामला जुलवानिया थाना पुलिस में दर्ज कराया.

  • 8/9

विवाहिता का कहना है कि वह जब जुलवानिया से राजपुर परीक्षा देने जा रही थी. उसी टाइम बस में एक लड़का सवार हुआ. परिवार को जान से मारने की धमकी दे देकर उसे अपने साथ ले गया. गुजरात और राजस्थान ले जाकर न सिर्फ उसके साथ बलात्कार किया बल्कि उसके हाथ पर लिखे पति, खुद के और भाई के नाम के साथ ओम लिखे शब्दों को सिगरेट से दाग कर मिटा दिया.

  • 9/9

लड़की शादीशुदा होने के साथ 12वीं की छात्रा है. 25 सितंबर को घर से परीक्षा देने निकली थी तभी से लापता थी. जुलवानिया थाने में लड़की की गुमशुदगी दर्ज थी. फिर 1 अक्टूबर को लड़की के हाथ-पैर बंधे अवस्था में मिलने पर सनसनी फैल गई थी. वहीं लड़की की शिकायत के बाद जुलवानिया थाना पुलिस ने आरोपी के ख‍िलाफ बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement