Advertisement

ट्रेंडिंग

बर्थडे मनाने DJ लेकर घर आ धमके दबंग, लड़की ने दी जान

aajtak.in
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • 1/5

स्कूल के दबंग लड़कों ने अपने साथ पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा के जन्मद‍िन पर ऐसी करतूत क‍ी क‍ि लड़की ने शर्म और बदनामी के डर से अगले ही द‍िन आत्महत्या कर ली. यह घटना मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की है.

  • 2/5

टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की नाबालिग छात्रा ने स्कूल में साथ पढ़ने वाले छात्रों से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.

  • 3/5

नाबालिग छात्रा के चाचा और भाई ने बताया क‍ि रविवार के दिन हमारी बहन का जन्म दिन था. जब हम लोग रात में सो रहे थे, तभी बहन के स्कूल में पढ़ने वाले 5-6 छात्र रात में डीजे बजाते हुए हमारे घर पर आए. यह लड़के काफी दिनों से उसे परेशान कर रहे थे.

रात में घर पर आकर वह लड़के कहने लगे क‍ि हमें उसका जन्मदिन मनाना है और केक काटना है. घरवालों ने मना किया तो वह नहीं माने और डीजे  बजाते रहे.

Advertisement
  • 4/5

डीजे की आवाज सुनकर पड़ोस वालों ने डीजे वाले को घर के बाहर भगाया. तब डीजे लेकर वह लड़के घर से थोड़ी दूर चले गए और वहां डीजे बजा कर जन्मदिन मनाते रहे. उन्होंने लड़की का नाम लिखकर केक भी काटा.

इस घटना से आहत होकर सोमवार को लड़की ने अपने गांव में बदनामी और स्कूल में लड़कों से परेशान होकर सोमवार शाम को घर के अन्दर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घर के लोग शाम को लौटे तो लड़की फांसी पर लटकी म‍िली.

  • 5/5

लड़की के परिजनों ने खुदकुशी की सूचना जतारा थाने दी, जिसके बाद रात में पुलिस मौके पर पहुंची. रात होने पर पुलिस ने कमरा सील कर दिया. मंगलवार सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा बना कर पोस्टमॉर्टम के लिए जतारा स्वास्थ्य केन्द्र भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू की. गौरतलब है क‍ि टीकमगढ़ में धारा 144 लगी होने के बाद भी डीजे बज रहा था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement