करोड़ों रुपये का सोना अपने शरीर पर पहनने वाले गोल्ड मैन के रूप में मशहूर सम्राट की मंगलवार को मौत हो गई. सम्राट अपने शरीर पर आठ से 10 किलो सोने के गहने पहनते थे. (Photo: Facebook)
पुणे के संगमवाडी इलाके में रहने वाले सम्राट मोझे अपने शरीर पर हर रोज 8 से 10 किलो के सोने के गहने और क़ीमती जवाहरात पहनने का शौक रखने की वजह से सम्राट गोल्डन मैन के नाम से लोगों के बीच बहुत ही कम समय में मशहूर हो गए थे. इस दौरान सम्राट राज्य में जहां भी जाते, वहां उनके साथ सेल्फी निकालने के लिए लोगों की भीड़ जुट जाती थी. (Photo: Facebook)
37 साल के सम्राट हीरामन मोझे की एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत हुई. मौत की वजह हार्ट अटैक से बताई जा रही है. सम्राट मोझे के भाई युवराज़ मोझे और करीबी मित्र मिलिंद गायकवाड़ ने आजतक के साथ बात करते हुए इस दुःखद खबर की पुष्टि की. (Photo: Facebook)
सम्राट एक बिजनेसमैन थे जिसकी राजनीतिक हलकों में अच्छी पहचान थी. उन्होंने पुणे शहर में टूरिस्ट बसों के लिए पहला निजी बस डिपो और पार्किंग शुरू की थी. बस डिपो और पार्किंग के अलावा सम्राट जमीन की खरीद फरोख्त का काम करते थे. (Photo: Facebook)
सम्राट मोझे की शादी हो चुकी है. उनके पीछे अब पत्नी और दो बच्चे हैं जिनकी उम्र पांच और तीन साल है. सम्राट मोझे जॉइंट फैमिली में पुणे के संगम वाड़ी इलाके में रहते थे. पिछले हफ्ते ही सम्राट मोझे ने अपने मित्र और परिवार वालों के साथ अपना 37 वां जन्मदिन मनाया था जिसमे कई सारे लोग सम्राट को बधाई देने पहुंचे थे. (Photo: Facebook)
राजनीति से उनके परिवार का पहले से लगाव था. उनके चाचा रामभाऊ मोझे पुणे के दापौड़ी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक बने थे. कुछ समय तक सम्राट मोझे राष्ट्रवादी कांग्रेस से भी जुड़े रहे.
इस से पहले पुणे के MNS विधायक रमेश वांजले और उद्योगपति दत्ता फुगे इस तरह का शौक रखते थे जिन्हें देश-विदेश में गोल्डन मैन के नाम से जाना जाता था. विधायक वांजले की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी तो उद्योगपति दत्ता फुगे की हत्या की गई थी.