यूपी के हमीरपुर जिले की पुलिस ने बोलेरो कार में बैठे एक शख्स का बिना हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने पर 500 रुपये का चालान काट कर खूब सुर्खिंया बटोरी हैं. यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है.
हमीरपुर जिले की पुलिस ने गुड वर्क के चक्कर मे अपनी ही किरकिरी करा ली है. हमीरपुर पुलिस ने जिले में ललपुरा थाने के मानना गांव के रहने वाले प्रशांत तिवारी पुत्र राम जीवन तिवारी की बोलेरो कार नंबर UP 92- N 4636 का 30 नवंबर 2019 को समय शाम 4 बजकर 21 मिनट पर बिना हेलमेट लगा कर कार चलाने के जुर्म में ई -चालान कर दिया था.
सोमवार को कार मालिक प्रशांत तिवारी के मोबाइल फोन पर जब ई-चालान का मैसेज आया तो उन्होंने इसका प्रिंट निकलवाया. तब पता चला कि उसकी कार का चालान, बिना हेलमेट कार चलाने के जुर्म में किया गया है.
हमीरपुर जिले में नया-नया व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पुलिस बेलगाम हो गई है और मनमाने ढंग से वाहनों का चालान कर के चर्चा में बनी हुई है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. हद तो यह है कि परिवहन विभाग भी आंख मूंदे हुए है. (Demo Photo)
इससे पहले हमीरपुर के एआरटीओ ने भी एक स्कूटी को बिना सीट बेल्ट लगा कर चलाने के जुर्म में चालान बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब एक बार फिर जिला पुलिस ने भी लापरवाही की हदें पार करते हुए बोलेरो कार में बैठे शख्स का बिना हेलमेट लगाए गाड़ी चलाने के जुर्म में चालान कर दिया है. (Demo Photo)