Advertisement

ट्रेंडिंग

शूटिंग में रच रहीं हैं इतिहास, कभी ईंटों पर लगाती थीं निशाना

aajtak.in
  • 11 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • 1/10

भारत की महिला निशानेबाज हिना सिद्धू की आजकल काफी चर्चा हो रही है.

  • 2/10

उन्‍होंने कुछ समय पहले ही ब्रिस्बेन में कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है.

  • 3/10

इससे पहले उन्‍होंने अपने देश में खेले गए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल्स में मिश्रित टीम स्पर्धा में जीतू राय के साथ स्वर्ण जीता था.

Advertisement
  • 4/10

इंडियन पिस्टल शूटर हिना सिद्धू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उनकी अपनी एक वेबसाइट भी है.

  • 5/10

आपको जानकर हैरानी होगी कि हिना पेशे से डेंटिस्ट हैं. उन्‍होंने डेंटल सर्जन की पढ़ाई की है.

  • 6/10

हिना के परिवार का शूटिंग से नाता रहा है. यही कारण है कि उन्‍होंने 6 साल की उम्र में पहली बार गन चलाई.

Advertisement
  • 7/10

28 साल की हिना बचपन में घर की छत पर जाकर ईंटों पर निशाना साधती थीं.

  • 8/10

हिना पढ़ाई में काफी अच्‍छी थीं. शूटिंग की प्रेक्टिस करने के साथ-साथ वो पढ़ाई में भी अव्‍वल रहीं. 

  • 9/10

हिना 10 मीटर एयर पिस्‍टल वुमेन वर्ल्‍ड रैकिंग में नंबर वन की पोजिशन भी हासिल की है. उनके पति भी इंटरनेशनल शूटर हैं. नाम है रौनक पंडित.


Advertisement
  • 10/10

रौनक यानी उनके पति ही उनके कोच हैं. दोनों अक्‍सर साथ ही देखे जाते हैं और खूब फोटोज शेयर करते हैं.
Heena Sidhu/Facebook

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement