Advertisement

ट्रेंडिंग

PAK में हिंदुओं पर सबसे ज्यादा जुल्म, UN रिपोर्ट में खुलासा

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • 1/5

भारत में जहां नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है और इसमें अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया जा रहा है वहीं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है वो हैरान करने वाला है.

  • 2/5

यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में हिंदू समेत सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की बेहद बुरी हालत है और उन्हें प्रताड़ित करने के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है.

  • 3/5

पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ के सीएसडब्ल्यू रिपोर्ट में पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर 47 पन्नों में जिक्र किया गया है. इसमें बताया गया है कि वहां की मौजूदा इमरान खान सरकार अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की जगह कट्टरपंथी विचारों को बढ़ावा दे रही है.

Advertisement
  • 4/5

रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा हिंदू और ईसाई समुदाय को प्रताड़ित किया जाता है. इन दोनों अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को वहां लोग निशाना बनाते हैं. इतना ही नहीं इन दोनों समुदायों की महिलाओं को अगवा कर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है और इन्हें मुस्लिम पुरुषों से शादी करने के लिए बाध्य किया जाता है.

  • 5/5

CWC रिपोर्ट में बच्चों से भी बात करने का हवाला दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में बातचीत के दौरान बच्चों ने स्वीकार किया कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को भी वहां शिक्षकों और सहपाठियों द्वारा अपमानित किया जाता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement