Advertisement

ट्रेंडिंग

रास्ते में गांव वालों ने रोप द‍िए धान के पौधे, गांव की जर्जर सड़क से परेशान होकर क‍िया व‍िरोध प्रदर्शन

aajtak.in
  • हुगली ,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • 1/8

गांव में बने रास्ते में धान के पौधों की जड़ों को गाड़कर गांव वालों ने 20 साल से बेहाल मुख्य सड़क के मरम्मत की मांग को लेकर नए तरीके से व‍िरोध प्रदर्शन क‍िया. यह वाकया पश्च‍िम बंगाल में हुगली के पंडुआ थाना इलाके के हरलदासपुर ग्राम पंचायत के हथिनी गांव का है. (हुगली से भोलानाथ साहा की र‍िपोर्ट)

  • 2/8

गांव वालों ने बताया कि उनके गांव में लगभग 1 किलोमीटर लंबे रास्ते के मार्ग में एक हाई स्कूल, एक प्राइमरी स्कूल,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पोस्ट ऑफिस और तीन आंगनबाड़ी केंद्र आते हैं और यह सड़क हुगली के गुड़ाप और वर्धमान जिले की कालना को जोड़ने वाली 11 नंबर रोड की एक प्रमुख सड़क मानी जाती है. 

  • 3/8

लगातार 20 वर्षों से इस सड़क का हाल बेहाल है. सांसदों, विधायकों और स्थानीय निकायों से बार-बार गुहार लगाए जाने पर भी उनकी एक नहीं सुनी गई. 
 

Advertisement
  • 4/8

सड़क के कारण आम लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. आम लोगों की परेशानियों के अलावा स्कूलों को जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है.  

  • 5/8

बारिश के समय तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि स्कूल जाते समय छात्र-छात्राएं साइकिल के सड़क के गड्ढे में गिरने के कारण मुंह के बल गिरकर दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं.  

  • 6/8

गांव वालों ने धमकी दी है कि इस आंदोलन के बाद यदि प्रशासन की नींद नहीं खुली तो वे इस से भी बड़े आंदोलन के लिए आगे तैयार रहेंगे.

Advertisement
  • 7/8

मामले में सफाई देते हुए पंडुआ पंचायत समिति की सभापति चंपा हाजरा ने फोन पर बताया कि इस रास्ते की मरम्मत के लिए पंचायत समिति के तरफ से अनुमोदन देने का काम पूरा हो चुका है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 8/8

उन्होंने बताया कि इस बेहाल पड़ी सड़क की मरम्मत के लिए  5 लाख रुपये मंजूर किए जा चुके हैं. सड़क को जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement