Advertisement

ट्रेंडिंग

पुल के नीचे एनकाउंटर, ऊपर से भीड़ ने बरसाए हैदराबाद पुलिस पर फूल

गौरव पांडेय
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • 1/8

हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास गुरुवार देर रात हुआ. इस एनकाउंटर के बाद हैदराबाद पुलिस की चारों ओर तारीफ हो रही है. हालत यह है कि हैदराबाद में लोग फूल बरसा रहे हैं और सब घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

  • 2/8

दरअसल, एनकाउंटर की खबर मिलते ही घटनास्थल पर लोग पहुंचने लगे. स्थिति यह हो गई कि लोग पुलिस को कंधों पर उठा रहे हैं और नारे लगा रहे हैं.

  • 3/8

जगह- जगह लोग सड़कों पर ब्रिज के ऊपर से पुलिस के ऊपर फूल बरसा रहे हैं. साथ ही वे सब हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

एनकाउंटर स्थल के पास हजारों लोगों की भीड़ मौजूद है और इसे संभालने में पुलिस का दस्ता जुटा हुआ है. हालांकि वहां भी लोग नारे लगा रहे हैं और फूल बरसा रहे हैं.

  • 5/8

घटनास्थल पर पहुंचे लोग एसीपी जिंदाबाद और डीसीपी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. इनमें युवा और महिलाएं भी शामिल हैं.

  • 6/8

सोशल मीडिया पर भी युवक-युवतियां हैदराबाद पुलिस और साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर वी. सी. सज्जनार की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

(Photo: AP)

  • 8/8

(Photo: AP)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement