Advertisement

ट्रेंडिंग

भारत की कूटनीति के आगे 50 दिनों बाद ऐसे झुका चीन, हुआ मजबूर

aajtak.in
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • 1/7

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर करीब पचास दिनों की तनातनी के बाद चीन अब पीछे हटने के लिए मान गया है. असलहे, गोले बारूद, हथियार, फौज सबकी तैनाती करके उसने अपनी ताकत दिखानी चाही लेकिन हिंदुस्तान का रुख और ताकत देखकर उसको लग गया कि अगर उसने हिंदुस्तान को अब छेड़ने की कोशिश की तो ये उसको बहुत भारी पड़ेगा. खुद आर्मी चीफ वहां पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं.

  • 2/7

दुनिया जिस वक्त कोरोना से लड़ रही थी, उस वक्त चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा था. उसने भारत के साथ लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर नया विवाद शुरू कर दिया. इस चक्कर में पचास दिन तक भारत को गलवान घाटी में चीन को मुंहतोड़ जवाब देना पड़ा. लेकिन अब चीन रास्ते पर आता दिख रहा है.

  • 3/7

चीन की चिंता कूटनीतिक स्तर पर बढ़ गई है. गलवान घाटी में भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब के बाद चीन तो सकते में है ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मॉस्को दौरे और ज्यादा चिंतित है. रूस के साथ भारत की दोस्ती और एस 400 मिसाइल ने चीन की परेशानी को बढ़ा दिया है.

Advertisement
  • 4/7

चीन के रवैये को दुनिया जान चुकी है. चीन के ही पुराने नक्शे बताते हैं कि गलवान घाटी और साथ ही दूसरे इलाके भी भारत के हिस्से में हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से चीन की विस्तारवादी नीति का नतीजा ये निकला है कि उसके पड़ोसी देशों से सीमा विवाद बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस बार भारत से उसका संघर्ष उसके लिए नई मुसीबत का सबब बन गया है.

  • 5/7

जिस गलवान घाटी में चीन की धोखेबाजी प्रकट हुई उसका मास्टरमाइंड चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रमुख कमांडर जेनलर झाओ जोंग्की को माना जा रहा है. हमारे बीस वीर जांबाजों पर धोखे से वार करने की नीति भी इसी की थी.

  • 6/7

चीन अगर लद्दाख में भारत के सामने खड़ा है तो उसने एक मोर्चा नेपाल में खोल दिया है. नेपाल ने जहां पहले कालापानी और कुछ दूसरे इलाके को लेकर विवाद बढ़ाया, वही अब नागरिकता को लेकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है.

Advertisement
  • 7/7

चीन ने भिड़ंत में भारतीय सेना का सख्त रवैया और पराक्रम देख लिया है. इससे पहले, 1962 में भारत के पास हथियार और गोला बारूद की इतनी मात्रा में नहीं था. लेकिन अब चौकस नौसेना, ताकतवर थल सेना और अत्याधुनिक हथियारों से लैस वायुसेना वाला भारत किसी भी देश को पटखनी देने का पूरा दमखम रखता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement