Advertisement

ट्रेंडिंग

लद्दाख में LAC पर तनाव, तिब्बत में रात में अभ्यास कर रही चीनी सेना

aajtak.in
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • 1/7

लद्दाख में भारत और चीनी सेना के बीच अभी भी तनाव बना हुआ है और दोनों तरफ से भारी संख्या में जवान आमने-सामने हैं. ऐसे में चीन की ताजा हरकतों से लगता है कि वो किसी युद्ध की तैयारी कर रहा है. दरअसल चीन के ही अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन की सेना (Peoples Liberation Army) भारत से सटे तिब्बत सीमा में पहाड़ियों पर सैन्य अभ्यास कर रही है. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)

  • 2/7

चीनी सेना यह युद्ध अभ्यास रात के अंधेरे में कर रही है. ग्लोबल टाइम्स में इस खबर के छपने के बाद सोशल मीडिया में अंदेशा जताया जा रहा है कि चीन ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि किसी भी वक्त हर परिस्थिति के लिए उसकी सेना पूरी तरह तैयार रहे. हालांकि चीन की हर गतिविधि पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की भी पैनी नजर बनी हुई है.

  • 3/7

चीनी सेना यह सैन्य अभ्यास समुद्र तल से 4700 मीटर की ऊंचाई पर कर रही है. जानकारी के मुताबिक रात में किए गए इस युद्ध अभ्यास में पूरी बटालियन ने तिब्बत की तंग्गुलिया माउंटेन की तरफ लक्ष्य साधकर अभ्यास किया.

Advertisement
  • 4/7

इस सैन्य अभ्यास में चीनी सेना ने स्नाइपर अटैक, एंटी टैंक रॉकेट, लाइट आर्मर्ड व्हीकल का भी इस्तेमाल किया. अभ्यास के दौरान मोर्टार सेल दागे गए जबकि राइफल ग्रनेड का भी इस्तेमाल किया गया.

  • 5/7

इस दौरान सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने वाली गाड़ियों की लाइटें भी बंद रखीं गईं और नाइट विजन डिवाइसेज और तकनीक की मदद ली गई. युद्ध विशेषज्ञों का मानना है कि अंधेरे में युद्ध लड़ना बेहतर होता है क्योंकि इससे दुश्मन को ज्यादा नुकसान पहुंचता है जबकि हमला करने वाले देश का नुकसान कम होता है.

  • 6/7

चीन के चैनल सीसीटीवी ने भी सोमवार को एक कार्यक्रम में इस सैन्य अभ्यास को दिखाया. बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही लद्दाख में भारतीय सीमा के आसपास चीनी वायुसेना के फाइटरजेट भी उड़ान भर रहे थे.

Advertisement
  • 7/7

लद्दाख में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं लेकिन चीन ने कहा है कि कोई तनाव नहीं है और सभी विवादित मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement