Advertisement

ट्रेंडिंग

ताइवान की वेबसाइट पर तस्वीर, भगवान राम ने चीन के ड्रैगन पर साधा निशाना

aajtak.in
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • 1/9

लद्दाख की सीमा पर भारत और चीन के बीच हुई झड़प के बाद अब सोशल मीडिया पर भी दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि भारत के भगवान राम चीन के ड्रैगन के मारने के लिए धनुष तीर उठा चुके हैं. (फोटोः ताइवान न्यूज)

  • 2/9

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में लिखा है कि वी कॉन्क्वर, वी किल यानी हम नष्ट करते हैं, हम मारते हैं. इसमें ऊपर की तरफ से भगवान राम धनुष पर तीर चढ़ाकर प्रत्यंचा खींच रहे हैं. जबकि, नीचे की तरफ से चीन का ड्रैगन उनकी तरफ देख रहा है. (फोटोः ताइवान न्यूज)

  • 3/9

सबसे पहले इसे तस्वीर को ट्वीट किया हॉन्गकॉन्ग के सोशल मीडिया साइट LIHKG ने. उसके बाद होसाईली नाम के ट्विटर हैंडल ने. इसके बाद से ये तस्वीर ट्विटर पर तेजी से चलने लगी. (फोटोः ताइवान न्यूज)

Advertisement
  • 4/9

आपको बता दें कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गालवान वैली में झड़प हुई. जिसके बाद भारत के एक कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गए. उधर, चीन की तरफ भी 30 सैनिकों के मारे जाने की सूचना है. (फोटोः ताइवान न्यूज)

  • 5/9

ताइवान न्यूज ने अपनी साइट पर एक न्यूज आर्टिकल डाला था. जिस पर लिखा था इंडियाज रामा टेक्स ऑन चाइनाज ड्रैगन. इसमें यह तस्वीर लगाई गई थी. उसके बाद से इसे LIHKG और फिर होसाईली ने ट्वीट किया.  (फोटोः ताइवान न्यूज)

  • 6/9

सिर्फ इतना ही नहीं, चीन की मीडिया वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स ने भी आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. वह भारत के हालातों और स्टोरीज को काफी तेजी से दिखा रहा है. मिसाइलों की तस्वीरों और रेस्टोरेंट्स पर वीडियो कर रहा है. (फोटोः AFP)

Advertisement
  • 7/9

ताइवान और चीन के बीच 1948 से संघर्ष चल रहा है. दोनों देश एकदूसरे के विरोधी हैं. जब यह मामला भारत और चीन के बीच आया तो ताइवान की मीडिया ने अपने यहां भारत के भगवान राम को चीन का ड्रैगन मारते हुई दिखा दिया. (फोटोः चाइना मिलिट्री)

  • 8/9

अब ताइवान न्यूज के इस इलस्ट्रेशन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्वीट्स और रीट्वीट्स किए जा रहे हैं. लोग ताइवान को बधाई दे रहे हैं. कुछ लोग धन्यवाद कह रहे हैं.

  • 9/9

ताइवान न्यूज वेबसाइट के इस इलस्ट्रेशन को देखकर ट्विटर हैंडल गप्पिस्तान रेडियो ने लिखा है कि ताइवान को कैसे थैंक्स कहें, उन्हें तो HCQ भी नहीं चाहिए.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement