Advertisement

ट्रेंडिंग

हीरे पर उकेरा भारत का नक्शा, अंदर बना दी PM मोदी की तस्वीर

aajtak.in
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • 1/5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलावा पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय हैं लेकिन उनके गृह नगर गुजरात में एक हीरा कारीगर ने जो कमाल किया है वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

  • 2/5

दरअसल गुजरात के सूरत में हीरा तराशने का काम करने वाले एक शख्स ने दिन रात मेहनत कर पीएम मोदी की छवि को ही हीरे के अंदर गढ़ दिया. इसे पूरा करने में उस शख्स को एक दो दिन नहीं पूरे 2 महीने लगे.

  • 3/5

हीरा कारीगर के तौर पर काम करने वाले शख्स आकाश ने अपनी कलाकृति के बारे में बताया कि उसने डेढ़ कैरेट के एक हीरे में पहले भारत का नक्शा उकेरा फिर लेजर इंस्क्रिप्शन के जरिए पीएम मोदी की छवि बना दी.

Advertisement
  • 4/5

आकाश ने बताया कि हीरे में पीएम मोदी की छवि बनाने के लिए उसे रोजाना 5 घंटे कड़ी मेहनत करनी पड़ी तब जाकर 2 महीने में ये स्पेशल हीरा तैयार हुआ.

  • 5/5

उन्होंने इस खास हीरे को लेकर बताया कि इसे 12 साल पहले किसी शख्स ने खरीदा था और उसने मुझसे एक दिन पूछा इसका हम क्या बेहतर बना सकते हैं. इस पर आकाश ने डिजाइनर होने के नाते उस हीरे को देखा और उस पर भारतीय नक्शा और उसके अंदर पीएम मोदी की तस्वीर बनाने की योजना बनाई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement