Advertisement

ट्रेंडिंग

विमान हमले में 176 मरे, ईरान ने अमेरिका को भी ठहराया जिम्मेदार

aajtak.in
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • 1/7

आठ जनवरी की सुबह ईरान में यूक्रेन का विमान क्रैश कर गया था और सभी 176 लोग मारे गए थे. अब ईरान ने गलती मान ली है और कहा है कि मानवीय भूल की वजह से विमान पर रॉकेट दागे गए. लेकिन ईरान ने अपनी गलती के साथ-साथ अमेरिका को भी घटना के लिए जिम्मेदार बताया है. ईरान के विदेश मंत्री ने अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए ट्वीट किया है.

  • 2/7

शनिवार की सुबह ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने ट्वीट करके कहा है कि अमेरिका के एडवेंटुरिज्म (US adventurism) की वजह से संकट पैदा हुआ जिस दौरान मानवीय भूल होने से ये घटना हुई. जवाद ने इसे दुखद दिन बताया. बता दें कि 3 जनवरी को इराक में एयर स्ट्राइक करके अमेरिका ने ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को मार दिया था.

  • 3/7

विमान पर हमले की घटना को लेकर ईरान के विदेश मंत्री ने खेद जताया है और माफी मांगी है. उन्होंने मृतकों के लिए शोक जताया है. बता दें कि हादसे में सबसे अधिक ईरान के लोग मारे गए हैं.

Advertisement
  • 4/7

यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स के बोइंग विमान में 176 लोग सवार थे. सभी लोगों की मौत हो गई. ईरान के 82 लोगों के साथ 63 कनाडाई, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफनागिस्तान के 4, जर्मनी के 3 और यूके के 3 लोग सवार थे.

  • 5/7

विमान ने तेहरान से कीव के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन 8 जनवरी की सुबह उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही वह दुर्घटना का शिकार हो गया. बाद में कुछ वीडियो सामने आए जिसमें विमान पर अटैक की घटना देखी जा सकती थी.

  • 6/7

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा- 'सुरक्षा बलों की आंतरिक जांच से ये पता चला है कि मानवीय भूल की वजह से मिसाइल फायर की गई जिससे यूक्रेन का विमान क्रैश हुआ और 176 निर्दोष लोगों की मौत हो गई. जांचकर्ता इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.'

Advertisement
  • 7/7

ईरानी राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि अक्षम्य गलती के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा. ईरान भयंकर गलती को लेकर खेद प्रकद करता है. वे शोक मना रहे परिवार के लिए वे दुआ करते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement