Advertisement

ट्रेंडिंग

ISRO लॉन्च करेगा ये ताकतवर सैटेलाइट, बादलों के भी पार देख सकेंगे अब

aajtak.in/ऋचीक मिश्रा
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • 1/7

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization - ISRO) के पूर्व चीफ डॉ. ए.एस किरन कुमार ने हैदराबाद में आयोजित जियोस्मार्ट इंडिया में aajtak.in से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जियोस्टेशनरी सैटेलाइट के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/7

डॉ. ए.एस किरन कुमार ने बताया कि बहुत जल्द इसरो एक जियोस्टेशनरी सैटेलाइट छोड़ने वाला है. यह बेहद ताकतवर सैटेलाइट होगा जो खराब मौसम में भी सिर्फ भारत ही नहीं पड़ोसी देशों पर भी नजर रखने में सक्षम होगा. यही नहीं, उन्होंने यह भी बताया जियोस्टेशनरी सैटेलाइट की सबसे बड़ी ताकत यह होगी कि यह बादल हो या धुंध, कितना भी खराब मौसम हो यह बेहतरीन तस्वीरें ले पाएगा. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/7

इसके अलावा डॉ. कुमार ने भारतीय जीपीएस के बारे में बताया कि बहुत जल्द सभी देशवासियों के मोबाइल पर भारतीय जीपीएस (Global Positioning System - GPS) होगा. भारत में एक मोबाइल कंपनी इसे उपयोग में ला चुकी है. डॉ. ए.एस किरन कुमार ने कहा कि अभी भारत सरकार यह सोच रही है कि इसे सभी मोबाइल कंपनियों के लिए कैसे उपयोग में लाने लायक बनाया जाए. जैसे डीजीसीए ने गगन का उपयोग किया है.(प्रतीकात्मक फोटो)


Advertisement
  • 4/7

डॉ. ए.एस किरन कुमार ने कहा कि डीजीसीए की तरह ही हमारे मोबाइल पर नाविक (The Indian Regional Navigation Satellite System - NAVIC) आएगा. इसकी कोई तय तारीख अभी नहीं बता सकता लेकिन मैं यह भरोसा दिला सकता हूं कि यह बेहद जल्द सबके मोबाइल पर होगा. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/7

पूर्व इसरो प्रमुख डॉ. ए.एस किरन कुमार ने आगे बताया कि हाल ही में छोड़ा गया कार्टोसैट-3 सैटेलाइट अपनी सीरीज का सबसे बेहतरीन सैटेलाइट है. इससे मिलने वाली तस्वीरों का उपयोग शहरी विकास, सड़क-रेल निर्माण, ब्रिज-पुल निर्माण और भारत के साथ-साथ पड़ोसी देशों पर नजर रखने का भी है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/7

डॉ. ए.एस किरन कुमार ने यह भी बताया कि इसरो की वैज्ञानिक भाषा कई बार आम लोगों के समझ में नहीं आती. लेकिन जब बात जियोस्पेशियल फैसिलिटी (भूस्थानिक सुविधाओं) की होती है तब हम लोगों के पास जाते हैं और उन्हें उनकी भाषा में समझाते हैं. जैसा कि गुजरात में मिशन सुजलाम के समय किया था. हमने गांव के लोगों को समझाने के लिए ग्राम सभा में रंगोली बनाई थी. उसी के जरिए इस मिशन के बारे में समझाया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/7

आम आदमी ये नहीं जानता कि जियोस्पेशियल क्या होता है? लेकिन हर दिन वो उसी का इस्तेमाल करता है. जैसे जीपीएस से किसी एक जगह से दूसरी जगह जाना. जैसे ऑनलाइन खाना मंगाने वाले एप से खाना मंगाना वह भी यह देखते हुए कि उसका खाना अभी कहां पहुंचा. ऑनलाइन ऐप से टैक्सी मंगाना फिर उसपर नजर रखना कि वह सही रास्ते पर जा रहा है कि नहीं. यानी हर वो काम जिसके साथ आप लोकेशन जोड़ देते हैं वह जियोस्पेशियल ही होता है. (प्रतीकात्मक फोटो)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement