Advertisement

ट्रेंडिंग

मुंह छिपाकर यूट्यूब पर कुकिंग वीडियो डालता था ड्रग माफिया, पुलिस ने यूं किया अरेस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • 1/5


इटली में एक माफिया शख्स अपने खाना बनाने के शौक के चलते पुलिस के हत्थे चढ़ गया. साउथ इटली के पावरफुल माफिया का सदस्य मार्क फेरेन क्लॉयड बियार्ट हमेशा अपने यूट्यूब चैनल पर चेहरा छिपा कर ही कुकिंग करता था लेकिन पुलिस को इस माफिया की एक वीडियो को लेकर शक हो गया था जिसके बाद उसे अरेस्ट किया जा चुका है. (फोटो सोर्स: Social media) 

  • 2/5

53 साल का मार्क माफिया गैंग Ndrangheta का सदस्य है. ये संस्था कोकेन के बिजनेसमैन में मिडिलमैन की तरह काम करती है और कई क्रिमिनल संगठनों को ड्रग्स बेचती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, गलतियां होने पर संस्था अपने सदस्यों को जान से मारने के लिए भी जानी जाती है. इटली का पुलिस प्रशासन ग्लोबल पुलिस संस्था इंटरपोल के साथ भी काम करती रही है. (फोटो सोर्स: Social media) 

  • 3/5

पिछले एक दशक में इंटरपोल के साथ मिलकर इस क्रिमिनल संस्था के खिलाफ कई एक्शन भी ले चुकी है. मार्क की गिरफ्तारी भी इस मामले में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. गौरतलब है कि मार्क को मिलान के मालपेंसा एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस काफी कोशिशों के बाद मार्क के कुकिंग चैनल को ढूंढ पाई थी. हालांकि शक्ल ना दिखाने के चलते पुलिस इस बात को कंफर्म नहीं कर पा रही थी कि ये मार्क का ही यूट्यूब चैनल है. (फोटो सोर्स: Social media)  

Advertisement
  • 4/5

हालांकि एक वीडियो में मार्क के हाथ पर लगा टैटू पुलिस ने देख लिया था और इसके बाद यूट्यूब चैनल के जरिए कई जानकारियां पुलिस ने जुटाई और मार्क को अरेस्ट किया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, इटली के प्रशासन ने साल 2014 में ड्रग ट्रैफिकिंग के आरोप में मार्क के अरेस्ट का ऑर्डर दिया था. (फोटो सोर्स: Social media) 

  • 5/5

मार्क इसके बाद कोस्टारिका भाग गया था. वो पिछले कुछ सालों से बोका चिका नाम की जगह रह रहा था. ये एक बीच टाउन है जो इटालियन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है लेकिन मार्क और उसकी पत्नी अपने देश के लोगों से पकड़े जाने के खतरे के चलते घुलते-मिलते नहीं थे. मार्क को खाना बनाने का काफी शौक है और जब भी उसे मौका मिलता था वो अपनी कुकिंग रेसिपी को यूट्यूब पर शेयर किया करता था. हालांकि यही यूट्यूब कुकिंग चैनल उसके लिए काफी महंगा पड़ गया. (फोटो सोर्स: Pexels)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement