कोरोना वायरस से इटली में 29,315 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन अब देश में कई हफ्ते बाद लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. इसी बीच रिसर्चर्स ने चेतावनी दी है कि इटली में कोरोना वायरस फिर से तबाही मचा सकता है जो पहले से ज्यादा जानलेवा होगा. (फोटो में वेनिस में सोमवार को घरों से बाहर निकले लोग/Reuters)
इंपेरियल कॉलेज लंदन के आकलन के मुताबिक, लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद इटली में कोरोना वायरस दोबारा कहर बरपा सकता है. रिसर्चर्स का कहना है कि अगर इटली में 20 फीसदी लोग अपना सामान्य काम शुरू कर देते हैं तो 5 हजार तक अतिरिक्त लोगों की मौत हो सकती है. (फोटो- लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद वेनिस में लोगों की भीड़/Reuters)
अगर लोगों के घरों से बाहर निकलने में 40 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो सिर्फ दो महीने में 23 हजार और लोगों की जान जा सकती है. वहीं, बीते 2 महीने से इटली के लोग अपने घरों में बंद रहे हैं, लेकिन अब लॉकडाउन में छूट दी जा रही है.
इटली में संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 13 हजार से अधिक हो चुकी है. बता दें कि इटली की आबादी करीब 6 करोड़ ही है. लेकिन इस छोटे से देश में वायरस की वजह से जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है.
हालांकि, रिसर्चर्स ने स्वीकार किया है कि उनका आकलन निराशावादी है और उन्होंने प्रीवेंटिव फैक्टर को ध्यान में नहीं रखा है. लेकिन रिसर्चर्स ने कहा है कि उनका आकलन इस बात को हाइलाइट करता है कि लोगों के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किए जाने, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की जरूरत है.