Advertisement

ट्रेंडिंग

बाड़मेर: जाट महापंचायत में मृत्यु भोज, शादियों में डीजे पर लगाई रोक

aajtak.in
  • बाड़मेर ,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 1/6

राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन में जाट महापंचायत ने सामाजिक कुरीतियों को हटाने की एक अनोखी पहल की है. जिसमें मृत्यु भोज, बाल विवाह, नशे के साथ ही शादियों में डीजे पर भी रोक लगाई है. (बाड़मेर से द‍िनेश बोहरा की र‍िपोर्ट )

  • 2/6

जाट महापंचायत ने इन कुरीतियों की निगरानी रखने के लिए 21 लोगों की टीम बनाई है. रेगिस्तानी इलाके में मृत्यु भोज आयोजन  के बाद जमकर नशा किया जाता है लेकिन अब महापंचायत ने इन सभी पर रोक लगाई है.

  • 3/6

इस महापंचायत में चौहटन मठ के महंत जगदीशपुरी, धरमपुुरी का धूणा पन्ननियो का तला महंत जगरामपुरी समेत जाट समाज के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की और समाज में फैली कुरीतियों से समाज व व्यक्ति पर पड़ रहे बुरे प्रभावों पर चिंतन करते हुए समाज सुधार के निर्णय पारित किए.

Advertisement
  • 4/6

दरअसल, ग्रामीण इलाकों में जाट समुदाय व्यक्ति के मरने पर लाखों रुपये खर्च करता है. गरीब परिवार इस खर्चे के लिए कर्ज लेता है और जिंदगी भर चुकाने में लगा रहता है. इससे परिवार की स्थिति और खराब हो जाती है.

  • 5/6

बकदेवराम मिर्धा छात्रावास सदस्य देवीलाल ने बताया कि निर्णयों पर निगरानी रखने के लिए 21 सदस्यों की कमेटी का गठन किया है. समाज द्वारा लिए फैसले का स्वागत बाड़मेर ही नहीं पूरे राजस्थान में हर जगह हो रहा है

  • 6/6

चौहटन के पूर्व प्रधान कुम्भाराम सेंवर ने महापंचायत में लिए गए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृत्युभोज को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लेने के साथ समाज के किसी भी कार्यक्रम में नशे पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. शादियों और अन्य मांगलिक अवसरों को शोरशराबे से दूर और सादा रखने के लिए डीजे के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.  

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement