Advertisement

ट्रेंडिंग

इस अरबपति को चाहिए गर्लफ्रेंड, ले जाएगा चांद की सैर पर

aajtak.in
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • 1/9

लोग तो सिर्फ अपनी प्रेमिका, पत्नी या गर्लफ्रेंड को चांद-तारे लाकर देने के वादे करते हैं. लेकिन ये अरबपति अपनी गर्लफ्रेंड को चांद की यात्रा पर ले जाएगा. इसके लिए इस आदमी ने एक विज्ञापन भी जारी किया है. जिसमें लिखा है कि 20 साल या उससे अधिक उम्र की कोई लड़की जो उसकी गर्लफ्रेंड बनेगी उसे वह चांद पर ले जाएगा. आखिर कौन है ये आदमी? क्यों किया इसने इतना बड़ा ऐलान? क्या चाहिए उसे अपनी गर्लफ्रेंड में? आइए जानते हैं इस अरबपति के बारे में... (फोटोः रायटर्स)

  • 2/9

इस अरबपति का नाम है युसाकू मैइजावा (Yusaku Maezawa). ये जापान के रहने वाले हैं. इन्हें एक गर्लफ्रेंड चाहिए, जिसे वो अपने साथ चांद की यात्रा पर ले जाएंगे. इसके लिए इन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया साइट्स पर विज्ञापन भी डाला है. (फोटोः रायटर्स)

  • 3/9

विज्ञापन में लिखा गया है कि 20 या उससे अधिक उम्र की लड़की चाहिए जो अपनी जिंदगी का एक-एक पल जी भरकर जीना चाहती हो. उसे मैं चांद पर ले जाऊंगा. इसके लिए लड़कियों को एप्लीकेशन देना होगा.

Advertisement
  • 4/9

गर्लफ्रेंड बनने का एप्लीकेशन देने के लिए आखिरी तारीख 17 जनवरी 2020 है. युसाकू मैइजावा ने कहा कि मैं अब 44 साल का हो चुका हूं. जिंदगी वैसे ही जी है जैसा जीना चाहता था. लेकिन अब अकेला महसूस कर रहा हूं. इसलिए मैं एक गर्लफ्रेंड चाहता हूं. (फोटोः रायटर्स)

  • 5/9

युसाकू मैइजावा तीन बच्चों के पिता है. अभी हाल ही में उनका जापानी एक्ट्रेस अयामे गोरिकी से ब्रेक-अप हुआ है. इसके बाद अब वह एक अन्य गर्लफ्रेंड की तलाश कर रहे हैं. इसलिए युसाकू ने ऐड शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या आप चांद पर जाने वाली पहली महिला बनना चाहती हैं? (फोटो में जापानी एक्ट्रेस अयामे गोरिकी)

  • 6/9

युसाकू मार्च के अंत तक किसी एक लड़की को सेलेक्ट करेंगे. युसाकू हर लड़की से खुद बात करेंगे. उनके साथ डेट पर जाएंगे. इसके बाद वह तय करेंगे कि किस लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनाएंगे और चांद पर ले जाएंगे. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
  • 7/9

युसाकू मैइजावा के पास पहले ऑनलाइन फैशन कंपनी जोजो थी. जिसे उन्होंने पिछले साल बेच दी. युसाकू दुनिया भर में महंगी कलाकृतियां खरीदने के लिए विख्यात हैं. (फोटोः रायटर्स)

  • 8/9

युसाकू 2023 में चांद की यात्रा करने वाले हैं. वह एलन मस्क के रॉकेट स्पेसएक्स से चांद की यात्रा करने वाले पहले ग्राहक हैं. (फोटोः स्पेसएक्स)

  • 9/9

युसाकू मैइजावा का ट्वीट

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement