Advertisement

ट्रेंडिंग

लालू यादव की उखाड़ी गई 'अक्ल' दाढ़, चारा घोटाले में काट रहे हैं सजा

aajtak.in
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • 1/5

चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे रांची में रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करा रहे लालू यादव, सोमवार रात दांत दर्द के कारण सो नहीं सके. उन्हें मंगलवार को हॉस्प‍िटल ले जाया गया जहां उनके अक्ल दाढ़ (Wisdom Tooth) को उखाड़ कर बाहर न‍िकाला गया.
 

  • 2/5

डॉक्टरों के बताने के बाद लालू प्रसाद यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स के पेइंग वार्ड से निकाल डेंटल विभाग ले जाया गया जहां डेंटल विभाग के डॉ. बीके प्रजापति की देखरेख में लालू प्रसाद यादव की दाढ़ को निकाला गया.

  • 3/5

डॉक्टरों ने फिलहाल लालू प्रसाद यादव को हल्का खाना खाने की सलाह दी है. डॉक्टरों ने किसी प्रकार का ठंडा खाने की मनाही की है. साथ ही कहा है कि 2 दिनों तक उनके चेहरे पर सूजन होने की आशंका है.

Advertisement
  • 4/5

चर्चित चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल इलाज में चल रहा है. वह किडनी सहित 15 गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं.

  • 5/5

लालू यादव को 3 अक्टूबर 2013 को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया था. लालू प्रसाद यादव को पांच साल की जेल और 25 लाख का जुर्माना लगाया गया था. लालू, चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी ठहराए गए हैं. वह दिसंबर 2017 से जेल में हैं. ‘रिम्स’ में उनकी कई बीमारियों का इलाज चल रहा है. (Photo: PTI)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement