एक घर में उस समय हंगामा मच गया, जब अंदर एक तेंदुआ घुस गया. आसपास के लोगों ने डर के मारे बाहर से इस घर को ही बंद कर दिया. 6 घंटे बाद जब वन विभाग की टीम वहां पहुंची, तब जाकर तेंदुए को पकड़ा गया. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह मामला गुजरात के कच्छ का है.
कच्छ के नखत्राणा तहसील के मोटी गोधीयार गांव में सोमवार सुबह एक घर में तेंदुआ घुस गया. इस मामले में गनीमत यह रही कि जिस समय घर में तेंदुआ घुसा था, उस समय घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे.
आसपास के लोगों को जब इस बारे में जानकारी हुई तो वह डर गए. सभी लोगों ने मिलकर घर के बाहर का दरवाजा बंद कर दिया, जिससे तेंदुआ अन्य घरों में न घुस सके.
तेंदुआ जब घर में बंद हो गया तो वह इधर-उधर चक्कर लगाने लगा. कभी वह खटिया पर बैठता तो कभी दीवार पर दांत मारता.
लोगों ने घर में घुसे इस तेंदुए की जानकारी वन विभाग को दी गई. करीबन 6 घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे पिंजरे में बंद कर दिया और अपने साथ ले गए.