Advertisement

ट्रेंडिंग

शराब से भरा ट्रक पलटा, ऐसी लूट मची कि पेटियां लेकर भागने लगे लोग

aajtak.in
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 1/5

एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शराब से भरा ट्रक क्या पलट गया और मानो लोगों की लॉटरी लग गई. लोगों ने ऐसी लूट मचाई कि सब पेटियां ले लेकर भागने लगे.

  • 2/5

दरअसल, यह घटना असम के सेपोन इलाके की है, यहां से गुजर रहा एक शराब की पेटियों से लदा ट्रक पलट गया, जिसके बाद शराब की ऐसी लूट मची कि जिसको मौका मिला वो  शराब की पेटी लेकर भाग गया.

  • 3/5

आते-जाते लोग भी इस लूट में पीछे नहीं रहे. काफी देर तक शराब की ये लूट चलती रही. पीने पिलाने के शौकीनों की तो मानो लॉटरी लग गई. कोई इधर लेकर पेटी भाग रहा है तो कोई उधर.

Advertisement
  • 4/5

इस दौरान कुछ स्थानीय लोग थे तो कुछ आते-जाते राहगीर थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क किनारे ट्रक पलटा हुआ है. लोग एक दूसरे को पीछे कर करके शराब की पेटियों को लूटने के लिए आतुर दिख रहे हैं.

  • 5/5

कुछ लोगों ने इस घटना की तस्वीरें भी ले लीं और कुछ ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. फिलहाल शराब लूटने वाले वहां से चले गए और ट्रक पलटा पड़ा रहा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement