मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले की पेंच नदी में बहाव में पिकनिक मनाने पहुंची लड़कियां पानी के बीचोबीच फंस गईं. दरअसल, लड़कियां सेल्फी लेने के लिए नदी के बीचो बीच जाकर पत्थर पर बैठ गईं. इसके बाद जो हुआ वह बहुत चौंकाने वाला था.
लड़कियों के सेल्फी लेते समय नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसके कारण दोनों युवतियां नदी के बीच में फंस गईं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उन्हें किसी तरह उनका रेस्क्यू किया.
ये मामला छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम बेलखेड़ी की पेंच नदी का है. ये लड़कियां जुन्नारदेव डुंगरिया की रहने वाली हैं. ये लड़कियां पिकनिक मनाने के लिए पेंच नदी पर पहुंची थीं. इस दौरान दो लड़कियां नदी के बीच मौजूद पत्थर पर सेल्फी लेने पहुंचीं लेकिन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया.
उनको नदी में फंसता देख पिकनिक मनाने आईं अन्य युवतियों ने पुलिस प्रशासन को इस मामले की सूचना दी. पुलिस, स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की मदद के बाद युवतियों को रेस्क्यू कर नदी से सकुशल बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक, लगभग 8 युवतियां नदी के पास पिकनिक मनाने गई थीं.
एसडीओपी एसके सिंह ने बताया कि सेल्फी लेने के दौरान नदी के पानी का बहाव बढ़ने से दो लड़कियां फंस गईं. इस मामले की सूचना युवती के साथ मौजूद अन्य सहेलियों ने प्रशासन को दी. शाम को पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल बचा लिया.