जहां देश में कोरोना वायरस से जंग जारी है. कोरोना वॉरियर्स पीपीई किट का प्रयोग कोरोना वायरस से लड़ने में कर रहे हैं तो वहीं अपराधी पीपीई किट का प्रयोग अपनी पहचान छुपाने के लिए कर रहे हैं. जी हां, ऐसा ही मामला महाराष्ट्र से सामने आया है जहां चोर पीपीई किट पहनकर आए और सर्राफ की दुकान से सोना चुराकर ले गए. पुलिस का कहना है कि चोर दुकान से 78 तोला सोना चुरा कर ले गए हैं.
जिसके बाद इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर लगे सीसीटी को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है साथ ही सीसीटी फुटेज भी खंगाल रही है.
पुलिस के मुताबिक, सीसीटी फुटेज में साफ तौर से नजर आ रहा है कि चोरों ने बकायदा कैप्स, मास्क, प्लास्टिक जैकेट और हाथ में दस्ताने पहने हुए हैं. चोरों ने पहले शोकेस में लगे हुए सोने के जेवारत को चुराया उसके बाद दुकान में घुसकर अलग-अलग जगहों से सोने के जेवरात चुराए.
पुलिस का कहना है कि जिस तरह से चोरों ने पीपीई किट पहनी हुई थी इससे यह साफ है कि चोरों ने कोरोना से बचने के पूरे उपाय करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया.
चोरों ने दुकान से 78 तोला सोना चुराया है. चुराए गए सोने की कीमत 35 लाख आंकी गई है. चोरों के चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस कहना है कि ये घटना दो दिन पहले लॉकडाउन के दौरान की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.