Advertisement

ट्रेंडिंग

उड़ान भरने से ठीक पहले प्लेन के विंग पर जा बैठा युवक, फोटो वायरल

aajtak.in
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • 1/5

एक विमान में यात्री सवार हो चुके थे और फ्लाइट उड़ान भरने ही वाली थी, तभी एक शख्स विमान के विंग पर जा पहुंचा. पहले तो युवक विमान के विंग पर थोड़ी देर तक टहलता रहा और फिर बैठ गया. प्लेन के अंदर मौजूद यात्रियों ने युवक की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. (फोटोज साभार- Twitter/Erin Evans)

  • 2/5

अलास्का एयरलाइंस के विमान के विंग पर युवक की चहलकदमी की यह घटना अमेरिका के लास वेगास की है. शनिवार को हुई इस घटना की वजह से उड़ान चार घंटे लेट हो गई. 

  • 3/5

पुलिस ने जब युवक को विमान से नीचे उतारने की कोशिश की, तब वह खुद ही जमीन पर गिर गया. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने बताया कि उसे एक मेडिकल फैसिलिटी में रखा गया है.

Advertisement
  • 4/5

कथित तौर से विंग पर चढ़ने वाला युवक मानसिक बीमारी का सामना कर रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट ने पहले ही एक युवक को विमान की ओर बढ़ते देख लिया था और कंट्रोल टावर को सूचित कर दिया था. 

  • 5/5

यह विमान अमेरिका के लाग वेगास से पोर्टलैंड के लिए उड़ान भरने वाला था. घटना के बाद विमान की पूरी जांच की गई और सब कुछ सही पाए जाने के बाद ही उड़ान भरने की अनुमति दी गई.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement