Advertisement

ट्रेंडिंग

पोर्न वीडियो में नहीं दिखा सबटाइटल, शख्स ने कर दिया मुकदमा

aajtak.in
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • 1/6

एक शख्स ने पोर्न वेबसाइट के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है. उसने मुकदमा दायर करने की बड़ी ही दिलचस्प वजह बताई है, साथ ही यह भी आरोप लगाया कि वेबसाइट ने भेदभाव किया है.

  • 2/6

मामला न्यूयॉर्क का है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यारोस्लाव सुरिज नामक मूक बाधित शख्स ने तीन पॉर्न वेबसाइट्स के खिलाफ वर्ग भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है. अपनी अर्जी में सुरिज ने कहा है कि सबटाइटल के बिना वह सामग्री का लुत्फ नहीं उठा पाता है.

  • 3/6

रिपोर्ट के मुताबिक सुरिज ने अपने मुकदमे में कहा है कि सबटाइटल के बिना बधिरों और ऐसे लोगों को जिन्हें कम सुनाई देता है वे वीडियो का पूरा-पूरा लुत्फ नहीं उठा पाते हैं, जबकि सामान्य लोग ऐसा कर पाते हैं.

Advertisement
  • 4/6

इतना ही नहीं सुरिज ने वेबसाइट से सबटाइटल और कुछ हर्जाने की भी मांग की है. इसके बाद वेबसाइट के वाइस प्रेसिडेंट का बयान आया. और उन्होंने इस मामले पर वेबसाइट की और से सफाई भी पेश की है.

  • 5/6

पोर्नहब के वाइस प्रेसिडेंट कोरी प्राइस ने एक बयान जारी कर कहा है कि वेबसाइट पर सबटाइटल वाला भी एक सेक्शन है. उन्होंने उसका लिंक भी दिया है.

  • 6/6

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरिज ने ‘अमेरिकंस विद डिसैबिलिटी एक्ट’ (विकलांग अमेरिकी कानून) के तहत मुकदमा दायर किया है. उन्होंने लिखा कि वेबसाइट इस कानून का उल्लंघन कर रही है. (All Photos: File)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement