Advertisement

ट्रेंडिंग

घर में फर्श के नीचे मिला 500 साल पुराना कुआं, बाहर निकलीं अजीबो-गरीब चीजें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • 1/8

जमीन के अंदर के रहस्य को कोई समझ नहीं सकता है. जहां घर था और शख्स आराम से रह रहे थे, उसकी नजर एक दिन अचानक सफाई करने के दौरान फर्श के उस हिस्से पर पड़ी, जहां गहरा कुआं था. जब इस शख्स ने वहां खुदाई की, तो उसमें से 500 साल पुरानी अजीबो-गरीब चीजें बाहर निकलीं. (फोटो/Colin-Steer_fb)

  • 2/8

इंग्लैंड के प्लाईमाउथ के रहने वाले 70 वर्षीय कॉलिन स्टीयर को अंदाजा भी नहीं था, कि उनके घर में इतना गहरा कुआं हो सकता है.उनके अनुसार ये घर 1895 के आसपास बनाया गया था. वे साल 1988 में इस घर मे शिफ्ट हुए थे. (फोटो/Colin-Steer_fb)

  • 3/8

कॉलिन ने बताया कि 10 साल पहले जब घर को सजाने का काम कर रहे थे, तब खिड़की के पास फर्श धंसा हुआ दिखाई दिया. ऐसा लगा, जैसे यहां किसी को दफनाया गया होगा या कोई सिंकहोल होगा. (फोटो/Colin-Steer_fb) 

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने बताया कि संदेह दूर करने के लिए यहां पर खोदने का फैसला किया. खुदाई में कुएं के अंदर से सदियों पुरानी तलवार, सिक्के और अंगूठी निकली है. उन्होंने बताया कि कुएं के अंदर से मिली चीजों से पता चलता है कि यह कुआं करीब 500 साल पुराना हो सकता है. (फोटो/Colin-Steer_fb) 

  • 5/8

बेवसाइट द सन की रिपोर्ट के मुताबिक स्टीयर ने बताया कि कुआं करीब 17 फीट गहरा और करीब चार-पांच फीट चौड़ा है. उन्होंने बताया कि जब करीब पांच फीट तक इस कुएं की खुदाई की, तो इसमें से एक पुरानी तलवार मिली. इसके बाद 1725 का एक सिक्का भी मिला. इसके अलावा इस कुएं से एक अंगूठी भी मिली है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

  • 6/8

17 फीट नीचे पहुंचने पर कुएं के अंदर से पानी निकल आया, जिसके बाद खुदाई जारी रखी, तो वहां से कीचड़ निकल रहा है. ऐसे में आगे खुदाई करना बेहद मुश्किल है. हालांकि कुएं से जो पानी निकला, उसको टेस्ट किया, तो पानी काफी अच्छा था.(प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Advertisement
  • 7/8

उन्होंने कहा, 'मैं पानी का बैक्टीरियल टेस्ट करने वाला हूं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं इस पानी को पैक कर बेच सकता हूं.' कॉलिन ने कहा कि 'अभी भी वास्तव में इस बारे में निश्चित नहीं हैं कि कुआं वहां क्यों है?' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

  • 8/8

कॉलिन ने बताया कि "हमने पुराने नक्शों को देखा है और इसकी उत्पत्ति का पता लगाने की कोशिश की है, लेकिन इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी, लेकिन इसके विशाल आकार के कारण, हमने अनुमान लगाया है कि इसका इस्तेमाल जानवरों को खिलाने के लिए या दो से तीन परिवारों के लिए किया जा सकता था." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement