Advertisement

ट्रेंडिंग

युवक ने छिपाए लक्षण, प्रेग्नेंट पत्नी भी हुई कोरोना संक्रमित

aajtak.in
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST
  • 1/7

पत्नी की डिलीवरी के दौरान एक व्यक्ति ने खुद में कोरोना वायरस के लक्षण होने की बात छिपा ली जिसकी वजह से उसकी पत्नी भी बीमार हो गई. usatoday.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल का है. पत्नी मैटरनिटी वार्ड में भर्ती थी और पति उससे मिलने के लिए आया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/7

बीते हफ्ते की ये घटना न्यूयॉर्क के स्ट्रॉन्ग मेमोरियल हॉस्पिटल की है. डिलिवरी के बाद जब पत्नी की जांच की गई तो उसमें कोरोना के लक्षण दिख रहे थे.

  • 3/7

अब हॉस्पिटल में विजिटर्स की कड़ाई से स्क्रीनिंग करने का फैसला लिया गया है. विजिटर्स को भी सर्जिकल मास्क पहनने होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने के बाद ही पति ने खुद की स्थिति जाहिर की.

Advertisement
  • 4/7

अमेरिका में पहले से ही हॉस्पिटल ने विजिटर्स की संख्या काफी कम कर दी है और कुछ ही लोगों को हॉस्पिटल में मरीजों के पास आने दिया जाता है. लेकिन पत्नी को संक्रमित करने के इस मामले के बाद हॉस्पिटल पर कई सवाल उठ रहे हैं.

  • 5/7

हॉस्पिटल से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि बच्चे के जन्म के कुछ ही देर बाद मां में लक्षण दिखने लगे. इसी दौरान पति ने माना कि उसके शरीर में भी कई लक्षण हैं. हालांकि, हॉस्पिटल ने निजता की वजह से अधिक जानकारी देने से मना कर दिया है.

  • 6/7

बता दें कि अमेरिका सहित दुनियाभर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. अब तक दुनिया में 8,72,900 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं, 43,200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
  • 7/7

सिर्फ अमेरिका में चार हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. एक लाख 88 हजार से अधिक लोग अमेरिका में इस वक्त संक्रमित हो चुके हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement