Advertisement

ट्रेंडिंग

14 दिनों तक ताले में फंसा रहा युवक का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टरों ने काटकर निकाला बाहर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • 1/8

थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट 14 दिनों तक ताले में फंस रहा और उसे निकालने के लिए इलेक्ट्रिक कटर का इस्तेमाल करना पड़ा. उस व्यक्ति ने इस घटना की वजह से हमेशा के लिए अपना प्राइवेट पार्ट खो दिया. (तस्वीर - सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 2/8

दरअसल 38 साल का एक कुंवारा युवक छोटे ताले के साथ मास्टरबेट कर रहा था और उसी दौरान उसने उस ताले की चाभी खो दी जिसके बाद लोहे के उस पैडलॉक में उसका प्राइवेट पार्ट जकड़ गया और वो फूलने लगा. युवक ने करीब दो हफ्ते तक दर्द में समय में बिताया और इस बात को अपनी मां से भी छुपा कर रखा. (तस्वीर - सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 3/8

इस दौरान युवक ने उस छोटे पैडलॉक को हटाने की भरपूर कोशिश की लेकिन असफल रहा. 14 दिनों तक उस ताले में ही फंसे रहने की वजह से उसका प्राइवेट संक्रमित हो गया और असहनीय दर्द होने लगा. इसके बाद युवक को मां ने अस्पताल में भर्ती कराया. (तस्वीर - सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
  • 4/8

अपने बेटे की इस हरकत से शर्मिंदा मां ने डॉक्टरों को बताया कि उसका बेटा कुंवारा है और उसे अपना प्राइवेट पार्ट छोटे-छोटे छेदों में डालना पसंद है जिस वजह से ये समस्या हुई है. युवक की मां ने घर पहुंचे आपातकालीन सेवा के सदस्यों को बताया कि उसके बेटे की कोई प्रेमिका नहीं थी और वह कोरोना महामारी के दौरान ज्यादातर समय घर पर रहने की वजह से 'ऊब' रहा था. (तस्वीर - सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 5/8

पीड़ित युवक की मां ने कहा, 'मेरा बेटा अंतर्मुखी है और उसकी कोई प्रेमिका नहीं है. उसने मुझसे कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह ऊब गया था और वह अपने प्राइवेट पार्ट को छोटे-छोटे छेदों में डालना पसंद करता था. मुझे इस तरह शर्मिंदा करने के लिए मैं उस पर गुस्सा थी और मैंने उसे दोबारा ऐसा नहीं करने के लिए कहा.' (तस्वीर - सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 6/8

अस्पताल में दर्द से बेचैन युवक के प्राइवेट पार्ट को ताले से निकालने के लिए डॉक्टरों ने इलेक्ट्रिक कटर का उपयोग किया और तीस मिनट की मशक्कत के बाद लोहे की उस पतली शीट (ताला) को काटकर बाहर निकाला. इसके बाद भी दर्द को खत्म करने के लिए  एंटीबायोटिक क्रीम पेनिसिलिन की गोलियां दीं गई. (तस्वीर - सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
  • 7/8

युवक के प्राइवेट पार्ट से ताला हटाए जाने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि इसके बावजूद पैडलॉक अटके रहने के कारण उसे स्थायी क्षति हो सकती है और जांच में सामने आया कि उसका प्राइवेट पार्ट भी विकृत हो गया है. (तस्वीर - सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 8/8

डॉक्टरों ने कहा,  'हम उस व्यक्ति का नाम नहीं बता सकते, लेकिन हम अन्य लोगों को इस तरह का काम करने से रोकने के लिए इसे घटना को सार्वजनिक करना चाहते हैं. यह बहुत खतरनाक हो सकता है और शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है.' (तस्वीर - सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement