दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार की रात हुई हिंसा को लेकर पुलिस और प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं. हिंसा में दो दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए हैं. कई छात्रों को देर रात एम्स में भर्ती कराया गया. वहीं, हिंसा के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसपर कई सवाल उठ रहे हैं.
जेएनयू से सामने आए एक वीडियो में दर्जनों नकाबपोश हाथों में डंडे और रॉड लेकर बाहर जाते दिख रहे हैं. वीडियो के मुताबिक, पुलिस या गार्ड, किसी ने भी नकाबपोशों को पकड़ा नहीं.
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा है कि उनके ऊपर भी हमला किया गया. आइशी के सिर से खून निकलने की फोटो भी जेएनयूएसयू की ओर से जारी की गई.
वहीं, सोमवार को दिल्ली पुलिस ने JNU हिंसा मामले में FIR दर्ज कर ली. इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हिंसा के दौरान कुल 23 लोग घायल हुए हैं उन्हें एम्स से रिलीज किया जा चुका है.
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हिंसा में पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट और दंगे फैलाने की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.