Advertisement

ट्रेंडिंग

महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को नुकसान पहुंचा रहा कोरोना वायरस, ये है वजह

aajtak.in
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • 1/5

कोराना वायरस से चीन में अब तक 700 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि हजारों लोग बुरी तरह इसकी चपेट में है. अब इस जानलेवा वायरस को लेकर एक डॉक्टर ने दावा किया है कि यह महिला के मुकाबले पुरुषों को ज्यादा नुकसान पहुंचाता है.

  • 2/5

चीन के जिन्यिन्तान अस्पताल की डॉक्टर ली झांग ने दावा किया है कि कोरोना वायरस से महिलाओं को कम नुकसान पहुंचता है जबकि पुरुषों पर यह ज्यादा बुरा प्रभाव डालता है. उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले कम है क्योंकि उनमें एक्स क्रोमोजोम और सेक्स हार्मोन की वजह से ज्यादा प्रतिरोधक क्षमता रहती है.

  • 3/5

चीन के वुहान शहर से इस वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी जिसके बाद एक अध्य्यन में ये जानकारी सामने आई कि यह वायरस महिलाओं के मुकाबले पुरुषों पर ज्यादा प्रभाव डाल रहा है और इससे पीड़ित 99 फीसदी लोगों में पुरुष ही हैं.

Advertisement
  • 4/5

बड़े सैंपल साइज के परीक्षण के बाद इस बात को ज्यादा बल मिला है कि जो पुरुष पहले से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे उन पर इस वायरस का खतरा अधिक था.

  • 5/5

इस वायरस की वजह से अब तक चीन में 700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 7,800 से ज्यादा लोग इससे पीड़ित हैं. इस जानलेवा वायरस का कहर चीन के बाहर अमेरिका, जापान, थाईलैंड और जर्मनी जैसे देशों में भी देखने को मिल रहा है. इन देशों में दर्जनों कोरोना वायरस से पीड़ित मामलों की पुष्टि हुई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement