Advertisement

ट्रेंडिंग

मजदूर को लूटकर भाग रहा था शख्स, लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा

शरद गौतम
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस का कहर और लॉकडाउन की आफत का सबसे ज्यादा असर गरीब मजदूरों पर पड़ा है. लॉकडाउन के चलते उनका रोजगार ठप हो गया. शहरों में काम बंद हुआ तो मजबूरी में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपनी घर की ओर पैदल ही निकल पड़े हैं जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

  • 2/7

लॉकडाउन के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें लंबी दूरी का सफर तय कर घर वापस आते हुए एक प्रवासी मजदूर के साथ लूटपाट की घटना हुई है. लुटेरे ने मजदूर से उसका मोबाइल और कुछ रुपये लूट लिए. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रवासी को लूट कर भाग रहे शख्स को पकड़ लिया और  पेड़ से बांधकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/7

गुरुवार को कुछ प्रवासी मजदूर रेलवे ट्रेक पर पैदल चलते हुए बिजनौर जिले के चांदपुर से लखनऊ अपने घर जा रहे थे. जब यह प्रवासी मजदूर मुरादाबाद के गोविंद नगर इलाके में पहुंचे तभी अज्ञात लुटेरे ने इन मजदूरों के साथ लूटपाट की और बस्ती की तरफ भागने लगा.  (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/7

तभी मजदूर राम सिंह ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने लूटपाट कर भाग रहे लुटेरे को पकड़ लिया और उसे रेलवे ट्रेक के नजदीक एक पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की. इस बीच घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. ये वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो गुरुवार शाम का है.

  • 5/7

पीड़ित प्रवासी मजदूर ने बताया कि उसके पास एक हजार रुपये और एक मोबाइल था जिसे अचानक से एक व्यक्ति ने आकर लूट लिया था. वह चांदपुर से चलकर लखनऊ की ओर जा रहा था.  मामले को रफादफा कर प्रवासी को रवाना कर दिया गया और कोई भी केस दर्ज नहीं कराया गया. मदजूर को उसका सामान लौटा दिया गया है. फिलहाल इस घटना पर पुलिस का कोई भी बयान सामने नहीं आया है.



  • 6/7

वीडियो की सत्यता जानने के लिए जब इस इलाके के रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी की तो उन्होंने भी बताया कि गुरुवार को यहां रेलवे ट्रेक से प्रवासी मजदूर गुजर रहे थे तभी एक अज्ञात लुटेरे ने इनके साथ लूटपाट करते हुए 1000 रुपये और एक मोबाइल लूट लिया. जब वह लुटेरा बस्ती की गली में भाग रहा था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/7

लोगों का कहना है कि प्रवासी मजदूरों को यहां से जाना था तो वो चले गए. उन्होंने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वहीं, अब उस लुटेरे के बारे में कोई भी जानकारी किसी को नहीं है और न ही कोई पुलिस अधिकारी इस घटना के बारे में कोई जानकारी दे रहे हैं. जबकि इलाके के लोग प्रवासी मजदूरों के साथ हुई इस लूट की घटना को निंदनीय बता रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement