Advertisement

ट्रेंडिंग

मां और बेटी संग गए हनीमून पर, शादी भी साथ-साथ रचाई

aajtak.in
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • 1/7

एक मां और बेटी ने साथ-साथ शादी की और साथ ही हनीमून पर भी गईं. मां और बेटी का कहना है कि दोनों एक दूसरे के साथ बेस्ट फ्रेंड की तरह रहते हैं. बेटी ने कहा कि शादी का दिन उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था जिसे उन्होंने मां के साथ शेयर किया.

प्रतीकात्मक फोटोज

  • 2/7

35 साल की एसलिंग और 53 साल की उनकी मां त्रिशा डफी की शादी में आए कई गेस्ट भी यह देखकर हैरान रह गए कि दोनों ने एक ही दिन शादी करने का फैसला किया है. ये परिवार आयरलैंड का रहने वाला है. त्रिशा के सात बेटे-बेटियां हैं.

  • 3/7

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, मां और बेटी ने अपनी बॉन्डिंग मजबूत करने के इरादे से एक ही दिन शादी की. दोनों की शादी बीते महीने वैलेंटाइन डे के मौके पर हुई. शादी समारोह में 160 गेस्ट आए थे.

Advertisement
  • 4/7

आयरलैंड के लिमरिक के एक होटल में एसलिंग और त्रिशा की शादी हुई. एसलिंग ने जहां 38 साल की मौरिस से शादी की, वहीं मां त्रिशा की शादी 71 साल के जोई एफ से हुई.

  • 5/7

एसलिंग ने कहा- 'जब मेरी मां ने एक साथ शादी करने की सलाह दी तो मुझे लगा कि ये मजाक है. लेकिन जब हमने इसके बारे में अधिक बातें की तो लगा कि यह एक अच्छा आइडिया है.'

  • 6/7

बेटी ने कहा कि हम लोग साथ ही डिनर पर जाते हैं और वीकेंड भी साथ बिताते हैं तो हमने सोचा कि क्यों ना साथ ही शादी भी करें. इस तरह हमलोग काफी पैसे भी बचा लेंगे और गेस्ट के लिए एक बार आसान भी होगा.

Advertisement
  • 7/7

बेटी ऐसलिंग ने कहा कि यह उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा दिन था. अपनी मां के साथ यह दिन शेयर करके उन्हें काफी अच्छा लगा. बता दें कि ऐसलिंग पहले से पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में थीं और दोनों के दो बच्चे भी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement