Advertisement

ट्रेंडिंग

जूं के संक्रमण से मौत के दरवाजे पर पहुंची चार साल की मासूम बेटी, मां हुई गिरफ्तार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST
  • 1/5

अमेरिका के इंडियाना में चार साल की बेटी को सिर में जूं से संक्रमण हो जाने के बाद उसकी मां को गिरफ्तार किया गया. अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों किया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि बच्ची को मां से सिर में जूं का संक्रमण हुआ था जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई थी और उसकी जान पर भी आफत आ गई थी. 

  • 2/5

मां से सिर में जूं का संक्रमण होने की वजह से वह गंभीर रूप से बीमार हो गई थी और उसके रक्त में ऑक्सीजन का स्तर गिर जाने के बाद वह मुश्किल से बच सकी.
 

  • 3/5

पिछले महीने इंडियाना के स्कॉट्सबर्ग के अस्पताल में भर्ती होने के बाद 26 वर्षीय शायनने निकोल को इस सप्ताह की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था. द लेक्सिंगटन हेराल्ड के अनुसार, लड़की चलने में असमर्थ थी और संक्रमण ने शरीर में वायरस को उसके रक्त में ऑक्सीजन को खतरनाक स्तर तक कम कर दिया था. मदद के लिए पुलिस बुलाई गई थी. (तस्वीर - फेसबुक)

Advertisement
  • 4/5

बच्ची की मां पर उसके स्वास्थ्य की उपेक्षा के आरोप लगाए गए हैं. एक हलफनामे के अनुसार, अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लड़की के हीमोग्लोबिन के स्तर को मापा था जब उसे भर्ती कराया गया था. हीमोग्लोबिन एक प्रोटीन है जो पूरे शरीर में अंगों और ऊतकों तक ऑक्सीजन ले जाता है और कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालता है.
 

  • 5/5

हेराल्ड के मुताबिक आमतौर पर, हीमोग्लोबिन का स्तर लगभग 12 ग्राम प्रति डेसीलीटर (जी / डीएल) होता है, लेकिन लड़की का यह सिर्फ 1.7 ग्राम / डीएल था. अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि लड़की का स्तर सबसे कम था जो उन्होंने पहले किसी मरीज में नहीं देखा था. इस वजह से उन्होंने आशंका जताई थी की बच्ची की मौत हो जाएगी. हेराल्ड के मुताबिक, लड़की की छह साल की बहन भी जूं से संक्रमित थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement