मां को बच्चों के सबसे करीब माना जाता है क्योंकि वो जन्मदाता होती हैं. लेकिन ब्रिटेन की एक महिला ऐसी भी है जिसने प्रेमी से संबंध बनाने के लिए अपनी ही तीन साल की बेटी की हत्या कर दी. अब बेटी की हत्या के आरोप में मां को 15 साल और उसके प्रेमी को 14 साल जेल की सजा हुई है. (तस्वीर - West Midlands police)
दरअसल ब्रिटेन में बीते साल 9 अगस्त को कायली-जायदे प्रीस्ट नाम की तीन साल की बच्ची फ्लैट में मृत पाई गई थी. उसकी छाती और पेट पर चोट के निशान मिले थे. बच्ची की मां ने 999 पर कॉल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. (तस्वीर - West Midlands police)
जब अधिकारियों ने मामले की जांच की तो इसमें बच्ची की मां की ही संलिप्तता सामने आई. कोर्ट ने इस मामले में बच्ची की मां और उसके 22 वर्षीय प्रेमी कैलम रेडफर्न को दोषी ठहराया. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपनी बेटी की हत्या इसलिए की थी क्योंकि जब वो अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाना चाहती थी तो वो बाधा बन रही थी. (तस्वीर - West Midlands police)
बच्ची की हत्या के मामले में दोषी पाए जाने के बाद मां को 15 साल और बाल क्रूरता के लिए तीन साल की सजा सुनाई गई. उसकी दोनों सजा एक साथ चलेगी. (तस्वीर - West Midlands police)
जोड़ी को सजा सुनाते हुए, जस्टिस फॉक्सटन क्यूसी ने कहा, '8 अगस्त की शाम को आप रेडफर्न प्रीस्ट के फ्लैट में गए. आप दोनों वहां संबंध बनाने गए थे लेकिन आपकी बेटी कायली उठकर खेलना चाहती थी. आगे क्या हुआ इसका कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं है. (तस्वीर - West Midlands police)
उन्होंने कहा, 'कायली रात में एक से अधिक बार पिटाई के कारण बीमार हो गई थी. आपने आपा खो दिया और यह स्पष्ट है कि आप उस हमले में संयुक्त भागीदार थे. आप दोनों जानते थे कि आपने कायली को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.' (तस्वीर - West Midlands police)
कोर्ट की तरफ से कहा गया, 'आपने उसकी कोई सहायता नहीं की, एक कॉल से बच्ची कायली की जान बचाई जा सकती थी. पूछताछ के दौरान आप दोनों ने बार-बार झूठ बोला. 'हमले के कारण लगी चोटों की गंभीरता से यह स्पष्ट है कि आपका इरादा उसे नुकसान पहुंचाने का था. बच्ची को चोट एक क्रूर हमले के कारण लगी थी जिससे बाद में उसकी मौत हो गई.' (तस्वीर - West Midlands police)
बता दें कि मृतक बच्ची कायली जायदे प्रीस्ट की मृत्यु के अंतिम क्षणों का खुलासा सीसीटीवी फुटेज में हुआ था. अदालत में दिखाए गए फुटेज में, कायली-जायदे और उसकी मां को, सोलिहुल के किंग्सहर्स्ट हाउस के फ्लैट में एक लिफ्ट का उपयोग करते हुए देखा गया था. (तस्वीर - West Midlands police)