क्या च्यूइंगम (chewing gum) से भी किसी की मौत हो सकती है? सवाल बड़ा ही उलझाने वाला है. हालांकि, अभी भी बड़ी संख्या में लोग च्यूइंगम चबाते देखे जा सकते हैं, लेकिन ब्रिटेन की एक महिला द्वारा दावा किया गया है, कि उसकी बेटी की जान अधिक च्यूइंगम की वजह से गई है. वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक बेटी की मौत के 10 साल बाद उसने 19 वर्षीय बेटी की मौत के कारणों का खुलासा किया है. (फोटो-Wales news)
ब्रिटेन के लैननेली की रहने वाली मारिया मॉर्गन की 19 वर्षीय बेटी सामंथा जेनकिंस की वर्ष 2011 में मौत हो गई थी. मारिया ने बताया कि सामंथा अचानक बीमार हो गई थी. उन्हें लगा कि ये सामान्य बीमारी है, लेकिन उसकी हालात तेजी से बिगड़ती गई. जिसके बाद उसे एंबुलेंस से प्रिंस फिलिप अस्पताल ले जाया गया था. (फोटो-Wales news)
मारिया ने बताया कि अस्पताल में ले जाने पर उसे ऐंठन होने लगी. डॉक्टरों से उसकी बात हुई, जिसमें उसे बताया गया कि वह बेहोश हो चुकी है. अपनी बेटी को अस्पताल ले जाने के तीन दिन बाद, उसे मॉरिस्टन अस्पताल के एक डॉक्टर ने फोन कर बेटी के बारे में दुखद सूचना दी. हालांकि, बेटी की असमय मृत्यु ने उसे पूरी तरह झकझोर कर रख दिया था, लेकिन बेटी के मौत के कारण को सुलझाने के लिए उसने प्रयास शुरू कर दिए. (फोटो-Wales news)
मारिया ने बेटी की टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट देखी तो सब कुछ नेगेटिव था. एक दिन उसकी दूसरी बेटी ने बताया कि सामंथा च्यूइंगम बहुत चबाती थी, जिसके बाद मरिया ने उसके कमरे की तलाशी ली, जिसमें च्यूइंगम खरीदने के बहुत सारे बिल मिले. बिल से अंदाजा लगाया कि सामंथा कम से कम एक दिन में एक पूरा पैकेट Chewing gum वो चबाती थी. कभी-कभी दो पैकेट. (फोटो-Wales news)
बेटी की च्यूइंगम चबाने की आदत के बारे में पता लगने के बाद उसने ये पता लगाना शुरू किया, इससे नुकसान क्या हैं. इस रिसर्च में उसके सामने हैरान करने वाले तथ्य सामने आए. च्यूइंगम चबाने की वजह से आपके शरीर में सॉल्ट की भारी कमी हो जाती है.(फोटो-Wales news)
मॉरिस्टन अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. पॉल ग्रिफिथ्स ने मौत का कारण ऐंठन और इलेक्ट्रोलाइट की कमी के कारण होने वाला सेरेब्रल हाइपोक्सिया बताया था. पूछताछ में सामने आया कि सामंथा में मैग्नीशियम, पोटेशियम, सोडियम और कैल्शियम की गंभीर कमी थी. कहा जाता है कि उसने लंबे समय तक अत्यधिक मात्रा में च्यूइंगम चबाई, जिस वजह से ये सब हुआ. (फोटो-Wales news)
मारिया की बेटी सामंथा को इस दुनिया से अलविदा किए हुए 6 जून को 10 वर्ष हो जाएंगे. इससे पहले मारिया च्यूइंगम चबाने से होने वाले दुष्प्रभाव दुनिया को बताना चाहती हैं, जिससे औरों को Chewing gum के साइड इफेक्ट से बचाया जा सके. (फोटो-Wales news)