मध्य प्रदेश से ऐसा मामला सामने आया है जहां एक 12 साल की बच्ची की बहादुरी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. उस बहादुर बच्ची की हिम्मत और सूझबूझ ने चोरी करने आए चोर को उल्टे पांव भागने पर मजबूर कर दिया.
(प्रतीकात्मक फोटो)
ये घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है. जहां इलाके की सागर बंग्लो कॉलोनी में रहने वाली 12 साल की बच्ची ने रात को सोते समय महसूस किया कि कोई उसका गला दबा रहा है. जब उसकी आंख खुली तो उसने पाया कि एक शख्स ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है और उसकागला दबा रखा है.
(प्रतीकात्मक फोटो)
लेकिन बच्ची इससे डरी नहीं बल्कि हिम्मत कर उसने गला दबा रहे शख्स के मुंह पर जितनी जोर से हो सकता था एक मुक्का मार दिया. मुक्का पढ़ते ही चोर के मुंह पर बांधा कपड़ा खुल गया.
(प्रतीकात्मक फोटो)
इसके बाद बच्ची ने एक पंच और मारा तो आरोपी की पकड़ ढीली पड़ गयी. जिसके बाद बच्ची ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. बच्ची की हिम्मत देख और उसके चिल्लाने के कारण आरोपी वहां से भाग निकला.
(प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस के पास दर्ज एफआईआर में नरेंद्र जायसवाल नाम के शख्स ने बताया, 'रात के करीब 2:30 बजे उन्हें बगल के कमरे से उनकी बेटी की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी. जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वो नहीं खुला. थोड़ी देर बाद बेटी ने कमरे का दरवाजा खोला और बताया कि घर में एक आदमी घुस गया था जो बालकनी की तरफ से भागा है.'
(प्रतीकात्मक फोटो)
उन्होंने पुलिस को बताया, 'इसके बाद जब मैंने बालकनी से झांककर देखा तो पीली रंग की शर्ट पहने एक शख्स भागता दिखाई दिया. इसके बाद मैंने नीचे जाकर देखा तो वहां कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और पत्नी का पर्स भी खुला पड़ा था. जब मैंने पत्नी का पर्स देखा तो पता चला कि उसमें रखे 700 रुपये गायब थे.'
पुलिस ने फिलहाल आईपीसी की धारा 457 और 382 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. (प्रतीकात्मक फोटो)