लॉकडाउन के चलते राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में शराब की दुकानें बंद थीं लेकिन अब प्रदेश सरकारों ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. इसी तरह पर मध्य प्रदेश के भिंड में भी गुरुवार के दिन से शराब की दुकानें खुल गईं. इसके बाद जिस तरह के नजारे देखने को मिले वह काफी चौंकाने वाले हैं जो काफी हद तक गंभीर और हास्यास्पद भी हैं.
मध्य प्रदेश के भिंड में कई लोग शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करके शराब खरीदते नजर आए. तो कहीं शराब की दुकानों के सामने कई किलोमीटर लंबी कतारें देखने को मिलीं. कई लोग तो सुबह से ही कतार में लगकर दुकान खुलने का इंतजार कर रहे थे.
शराब खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोले खाली पड़े रहे और लोग भीड़ लगाकर शराब खरीदते रहे. किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोले पर ध्यान तक नहीं दिया. इस बीच एक और मजेदार नजारा देखने को मिला जहां कुछ लोग बोरे में शराब भरकर ले गए.
दरअसल, गुरुवार के दिन भिंड मे शराब की दुकानें खुल गईं. शराब की दुकानें खुलने की खबर मिलते ही शराब खरीदने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. भीड़ में अधिकांश लोगों ने मास्क तक नहीं लगा रखा था या फिर जिन लोगों ने मास्क लगाया भी था तो उसे ठीक से पहना नहीं था.
इस दौरान कई लोगों ने 4 से 6 बोतलें शराब खरीदी. तो कुछ लोग शराब की बोतलें खरीदकर सड़क पर जमा करते नजर आए. इतना ही नहीं कुछ लोग तो बस शराब की बोतलें बोरियों में भर-भर कर रखते दिखे. हालांकि ये चिंता का विषय है कि शराब की बिक्री के समय किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. वहीं, आरोप है कि शराब बिक्री के दौरान दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए न तो दुकानदार की तरफ से और ना ही पुलिस व प्रशासन की तरफ से कोई कर्मचारी मौजूद था.