Advertisement

ट्रेंडिंग

मिलिए सुपर-फिट पुलिस कमिश्नर से, आयरनमैन का मिल चुका है टाइटल

पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • 1/5

पुलिसकर्मियों को फिटनेस का मंत्र देने के लिए पुलिस कमिश्नर खुद सुपर-फिट हो तो क्या बात है. पिंपरी-चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ऐसी ही एक मिसाल हैं. मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग से ताल्लुक रखने वाले कृष्ण प्रकाश महाराष्ट्र कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. 

(All Photo Credit- IPS officer Krishna Prakash)

  • 2/5

पिछले साल सितंबर में कृष्ण प्रकाश ने पिंपरी-चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्नर का पद संभाला. इससे पहले वे मुंबई में राज्य पुलिस मुख्यालय में महाराष्ट्र स्टेट स्पेशल इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडमिनिस्ट्रेशन) के तौर पर नियुक्त थे.

  • 3/5

मोटिवेशनल स्पीकर और क्रिएटिव राइटर के अलावा कृष्ण प्रकाश की एक और पहचान है और वो है आयरनमैन और अल्ट्रामैन की. वे आईजी रैंक के पहले अधिकारी हैं जिन्होंने आयरन मैन और अल्ट्रामैन ट्रायथलन को पूरा किया. वो पहले भारतीय हैं जिन्होंने रेस एक्रॉस द वेस्ट (RAW) साइकिल रेस को पूरा किया. कृष्ण प्रकाश को तैराकी, दौड़ और साइकलिंग, तीनों में ही महारत हासिल है.

Advertisement
  • 4/5

आयरनमैन ट्रायथलन का आयोजन वर्ल्ड ट्रायथलन कॉर्पोरेशन की ओर से किया जाता है. ये लंबी दूरी की ट्रायथलन रेस की सीरीज में से एक है. इसमें प्रतिभागी को 2.4 मील तैराकी, 112 मील साइकलिंग और 26.22 मील दौड़ना होता है.

  • 5/5

खुद को पीपल्स ऑफिसर कहलाना पसंद करने वाले कृष्ण प्रकाश का नाम 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन' में आयरनमैन टाइटल जीतने के लिए शामिल किया गया. इस साल के शुरू में उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement